UP Election 2022: जानिए- पहले चरण की पोलिंग से पहले मोदी, योगी, अखिलेश, प्रियंका, मायावती ने कितनी कितनी रैलियां की
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले फेज के लिए वोटिंग कल यानि 10 फरवरी को होगी. वहीं इससे पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल है. ऐसे में पहले फेज के प्रचार का शोर थम गया है. लेकिन इससे पहले सभी पार्टियों ने इस चरण में अपनी जीत पक्की करने के लिए जमकर मेहनत की. प्रचार के मामले में बीजेपी सपा से थोड़ी आगे रही. आइए जानते हैं सभी दलों के दिग्गजों ने कितनी रैलियां और पीसी की हैं.
पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया जमकर प्रचार
बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले फेज के चुनाव से पहले चार वर्चुअल रैली की हैं. इनमें पहले चरण के सभी 11 जिलों में रैली हुई है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा 37 रैली की हैं. उन्होंने पहले चरण के मतदान से पहले जमकर प्रचार किया है. इनके अलावा बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जनसभाएं की हैं.
अखिलेश ने की 24 रैलियां
वहीं पहले चरण के मतदान से पहले सपा प्रमुख ने भी पूरा जोर लगा दिया है. अखिलेश यादव ने पहले फेज की वोटिंग से पहले कुल 24 रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. अखिलेश ने पहले चरण के सभी 11 जिलों में प्रचार-प्रसार किया है.
जयंत चौधरी ने भी लगाया दम
इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी प्रचार में पूरा दम लगा दिया. उन्होंने कुल 41 रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. प्रचार के दौरान जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का विजय रथ काफी चर्चाओं में रहा, जिसके जरिए उन्होंने जनता से संवाद किया.
प्रियंका और मायावती ने प्रचार में लगाया जोर
उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने जमकर मेहनत की है. कांग्रेस की तरफ से मुख्य चेहरों में प्रियंका का ही प्रचार में सबसे आगे रहीं. हालांकि राहुल गांधी ने पहले चरण से पहले रैली नहीं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले फेज के मतदान से पहले तीन रैलियां की हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात