UP Assembly Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने हर चुनाव में कुछ नया किया है और जाति व धर्म पर वोट देने के बाद इस बार वे खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेंगे. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिनमें से इस बार 40 फीसदी सीट महिलाओं को दी जाएंगी.


भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, जिन्होंने प्रदेश में जनता के मुद्दों को निडर और आक्रामक तरीके से उठाया है, चाहे वह किसानों की समस्याएं हों, बेरोजगारी, महंगाई, घटती आय या दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले हों. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान पिछले एक साल से अधिक समय में बीजेपी सरकार के हाथों हुए 'अपमान' को नहीं भूले हैं और 'उनमें से 700 से अधिक अपनी जान गंवा चुके हैं.'


बघेल ने दावा किया कि इस बार वे बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे और इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लोगों का रोष जमीनी स्तर पर सामने आएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के लोग हर चुनाव में कुछ नया करते हैं. उत्तर प्रदेश आपको वर्तमान के सवालों के जवाब देता है.'' उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोगों ने जाति के आधार पर मतदान किया और (बहुजन समाज पार्टी प्रमुख) मायावती और (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने. बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने फिर से धर्म के आधार पर मतदान किया और बीजेपी, जो 2012 में चौथे स्थान पर थी, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में विजेता बनकर उभरी.


विपक्ष का वोट नहीं बंटेगा- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने दावा कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेगी, चाहे वह महंगाई, घटती आय, बेरोजगारी या महिलाओं, दलितों और युवाओं के मुद्दे हों. पिछले चुनाव में जनता द्वारा गठबंधन को खारिज किए जाने को स्वीकार करते हुए विपक्षी दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण वोट बंटने के सवाल पर बघेल ने कहा, ''विपक्ष का वोट नहीं बंटेगा. जो भी अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते, वे कांग्रेस को वोट देंगे.''


यह भी पढ़ें-


योगी के मंत्री का दावा- ऐसा हुआ तो जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे ओवैसी, AIMIM प्रमुख ने किया पलटवार


UP News: चलती ट्रेन की बोगी में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जांच में जुटे रेलवे अधिकारी