UP Election 2022: मायावती बोलीं- CM योगी की तरह मेरा भी नहीं है कोई परिवार, सर्व समाज ही मेरा परिवार
UP Elections: मायावती ने कहा, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहती हूं कि उनकी तरह मेरा भी परिवार नहीं है. इनका परिवार आरएसएस का परिवार है, जबकि मेरा सर्व समाज ही परिवार है.
UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी (BJP) और अन्य पार्टियों का जनता को लुभाने का नाटक शुरू हो गया है. इलेक्शन घोषित होने तक इनकी नाटकबाजी ऐसे ही जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरह मेरा भी परिवार नहीं है.
मायावती ने कहा कि जो घोषणाएं बीजेपी हर महीने कर रही है वो इनकी हार को दर्शाता है. सपा की तरह कांग्रेस ने भी जो प्रलोभन दिए हैं उसपर जनता विश्वास करने वाले नहीं है. अगर लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी आधे वादे भी पूरे करती तो ये देश के ज्यादातर राज्यों से सत्ता से बाहर ना होते.
बीएसपी जब सत्ता में आती है तो बीजेपी कमजोर होती है- मायावती
बीएसपी की मुखिया मायावती ने कहा कि बीजेपी ने जो थोड़ी राहत पेट्रोल डीज़ल पर दी है वो चुनाव के बाद वसूल लेगी. जो मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है वो भी चुनाव के बाद बन्द हो जाएगी. बीजेपी सपा मिलकर जिन्ना और अयोध्या फायरिंग के गड़े मुर्दे उखाड़ रही हैं जो इनकी अंदर-अंदर सांठगाठ को उजागर करती है. सपा और भाजपा की राजनीति हमेशा एक दूसरे की पोषक है. जब सपा सत्ता में होती है तो बीजेपी मजबूत होती है. जबकि बीएसपी जब सत्ता में आती है तो बीजेपी कमजोर होती है.
मायावती ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी 300 और सपा 400 सीटें जीतने की बात कर रही है, उससे तो अब चुनाव में आयोग को यूपी में सीटें बढ़ाकर 1000 कर देनी चाहिये. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहती हूं कि उनकी तरह मेरा भी परिवार नहीं है. उन्होंने दिखावे के लिए केवल गेरुआ चोला पहन लिया है. इनका परिवार आरएसएस का परिवार है, जबकि मेरा सर्व समाज ही परिवार है.
यह भी पढ़ें :-
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी
Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला