UP Assembly Election 2022:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान कुछ नेता विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.


ताजा मामला यूपी के ही मेरठ का है. यहां समाजावादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने  बीते पांच सालों में खूब हिन्दूगर्दी मचाई है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में सरकार ने मुस्लिमों को दबाने की कोशिश की है.


रफीक अंसारी ने कहा...
सपा नेता के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. रफीक अंसारी ने कहा-'मेरठ के मुसलमान, नौजवानों को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन भाजपा ने आपको दबाने की कोशिश की. हालात ठीक नहीं हैं. उनकी सरकार बनी तो मेरठ में गुंडे होंगे.'


रफीक अंसारी ने कहा 'इस सरकार ने आपको दबाने, कुचलने और खत्म करने का काम किया. इस सरकार के हालात बहुत खराब हैं लेकिन इस सरकार से लड़ने के लिए कोई ताकत हमारे पास नहीं है.'



दक्षिण मेरठ के विधायक का वीडियो भी हुआ था वायरल
बीते दिनों मेरठ दक्षिण विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह बदला लेने की बात करते हुए दिख रहे थे. दावा है आदिल चौधरी एक समुदाय से बदला लेने की बात कह रहे थे. वीडियो एक चुनावी बैठक का था. आदिल चौधरी के आसपास कई लोग भी बैठे हुए हैं जिनको वह यह बात बता रहे हैं.


बता दें यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.


UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा


UP Election: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर सीट से सपा का टिकट