UP News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान मंच पर ही भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देकर मारने को दौड़ पड़े. बताया जा रहा है पूरा विवाद छिबरामऊ विधानसभा में टिकट को लेकर हुआ था.
बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार
दरअसल टिकट की दावेदारी करने वाले भाजपा के तीनों गुट अपने नेता का नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. तभी तीनो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ को जमकर फटकारते नजर आए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हंगामा करोगे तो टिकट कटवा दूंगा.
टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता समर्थक मंच पर ही लड़ने लगे
बता दें कि भाजपा की जनविश्वास यात्रा को सूबे के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष व इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक लेकर पहुंचे थे. यात्रा के दौरान छिबरामऊ विधानसभा में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जनसभा में मंत्री श्रीकांत शर्मा के आने से पहले टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता समर्थक मंच पर ही लड़ने लगे. वहीं कार्यकर्ताओ का हंगामा देख कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया का हवाला देकर सभी को शांत कराने की भरसक कोशिश की. लेकिन कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ताओ के बवाल से अफरा तफरी मच गयी.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने