UP Election 2022:  खानपुर विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है एक ओर खानपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैम्पियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह को बीजेपी चुनाव मैदान में उतार रही है तो वहीं दूसरी ओर लोगो के बीच लम्बे समय से सक्रिय रहे और इसी सीट से पहले भी चुनाव लड़ चुके चौधरी रविन्द्र पनियाला को लेकर बसपा चुनाव मैदान में है, तीसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा भी इस सीट पर अपनी किश्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर तीनो ही दावेदार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. हर कोई एक दूसरे पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.


तीनों उम्मीदवार झोंक रहे हैं पूरी ताकत
बीजेपी प्रत्याशी रानी देवयानी की बात करें तो रानी देवयानी सिंह दल्लावाला सीट से लगातार दो बार जिलापंचायत सदस्य बनी है साथ ही जिलापंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. चैम्पियन वर्तमान में इसी सीट से विधायक है  रानी देवयानी लोगों के दिल में राज करने वाली महिला नेता हैं.


वहीं दूसरी ओर  राजनीति में अच्छी दखल अंदाजी रखने वाले चौधरी रविन्द्र पनियाला इस सीट पर दो बार पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान है साफ छवि समाज सेवी व्यक्तित्व से पहचाने जाने वाले रविन्द्र चौधरी पनियाला भी अपने पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में हैं. आपको बता दें कि खानपुर विधानसभा सीट पर बसपा का अच्छा वोट बैंक है जिसका रविन्द्र पनियाला को सीधा लाभ मिल सकता है.


इन दोनों उम्मीदवारों के अलावा इस मुकाबले की दौड़ में वरिष्ठ पत्रकार उमेश को भी कम नही माना जा सकता. उमेश शर्मा बसपा ओर बीजेपी दोनों से ही नाराज चल रहे लोगों के दिलो बहुत कम समय मे अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में नहीं कहा जा सकता की खानपुर का वोटर किसका साथ देगा सभी अपनी अपनी पार्टी के लुभावने वायदों को लेकर लोगो के बीच जाकर वोटर को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.


लोगों ने अच्छा समर्थन दिया है
खानपुर विधानसभा सीट पर होते त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला सीधे-सीधे है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सीधा मुकाबला किससे है. उमेश कुमार ने कहा कि लोगों ने उन्हें बहुत अच्छा समर्थन दिया है. उनके काम को समर्थन दिया है  20 सालों से जो काम रुके हुए थे उन्हें करवा दिया गया. लोगों ने पहले हमें इस्तेमाल किया और फिर विश्वास किया उनके द्वारा कराये गये विकास को समर्थन मिल रहा है उमेश कुमार मानते हैं कि उनकी जीत पक्की है.


कोई नहीं है टक्कर में
रविंद्र पनियाला भी अपनी जीत का दावा पक्का कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी टक्कर में अभी कोई नजर नहीं आ रहा है  और यह भी कह रहे हैं कि उन्हें खुद को यह आकलन नहीं कि इस बार जनता का इतना समर्थकों ने कैसे मिल रहा है. जनता से मिल मिल रहा समर्थन ही उनकी जीत पक्की कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन, संगीत सोम सहित इन दिग्गजों की साख रहेगी दांव पर


UP Election 2022: महाराजा सुहेलदेव पर छिड़ा राजनीतिक संग्राम, ओपी राजभर और करणी सेना ने किए अलग-अलग दावे