UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस के दफ्तर में मंगलवार को कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) पर स्याही फेंकी गई. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें अक्सर चुनावी वक्त में नेताओं पर कभी स्याही फेंकी गई तो कभी थप्पड़ मारा गया.
आइए हम आपको ऐसे ही कुछ वाकये बताते हैं जब नेताओं पर स्याही फेंकी गई या उन पर हमला हुआ.
इसी महीने 8 जनवरी को यूपी के उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को जनसभा के दौरान एक किसान नेता ने कथित तौर पर तमाचा जड़ दिया था.
वहीं यूपी के ही रायबरेली में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर जनवरी 2021 में स्याही फेंकी गई थी.
लोकसभा चुनाव में सीएम केजरीवाल को मारा था थप्पड़
अक्टूबर 2020 में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई थी. खुद पर स्याही फेंके जाने के बाद राज्य सभा सांसद ने कहा था- 'योगी जी, तुम जितना स्याही फेंकोगे हम उतना इतिहास लिखेंगे.'
इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. रोड शो के दौरान अचानक एक शख्स गाड़ी पर चढ़ गया और उसने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया. इससे पहले की समर्थक कुछ समझ पाते कि थप्पड़ मारने वाला शख्स भागने लगा हालांकि समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया था.
अरविंद केजरीवाल पर वाराणसी में फेंकी गई थी स्याही
वहीं शिवसेना नेताओं ने साल 2015 में भाजपा नेता रहे सुधीर कुलकर्णी के मुंह पर स्याही पोती थी. सुधीर कुलकर्णी ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी की किताब विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया था.
साल 2014 में वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी.
UP Election 2022: AAP ने यूपी की 20 सीटों पर किया प्रत्याशियों का एलान, यहां देखें लिस्ट