UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि एग्जिट पोल एक ऐसा दृष्टिकोण है, जिससे वह सहमत नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि यह (एग्जिट पोल) मानसिक दबाव बनाने का जरिया है. आरएलडी प्रमुख ने आश्चर्य व्यक्त किया कि एग्जिट पोल करने वाले कहां से ये आंकड़े लाते हैं. आरएलडी का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन है.


चौधरी की यह टिप्पणी एग्जिट पोल को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया के बाद आई है. यादव ने इन सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे रहेगी. चौधरी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा, ''जब तक ईवीएम नहीं खुलती, कोई भी परिणाम नहीं जान सकता. एग्जिट पोल की एक प्रक्रिया है. मतदान केंद्रों पर एग्जिट पोल करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया. मुझे नहीं पता, वे कहां से आंकड़े प्राप्त करते हैं. यह एक दृष्टिकोण है और मैं इससे सहमत नहीं हूं. यह मानसिक दबाव बनाने का एक तरीका है.''


जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा
इससे पहले दिन में आरएलडी प्रमुख ने बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणामों और एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की लोककथाओं में वर्णित कोको नामक काल्पनिक चिड़िया का हवाला देते हुए हिन्दी में ट्वीट किया, ''एग्जिट पोल का क्या करेंगे, जब वोट कोको ले गयी?''


विभिन्न एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा और इसके सहयोगी दलों की जीत की भविष्यवाणी की गयी है. राज्य में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में मतदान कराया गया था. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की तगड़ी फील्डिंग, सभी 13 जिलों में तैनात रहेंगे सीनियर नेता, भूपेश बघेल भी संभालेंगे कमान