UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों से तरह-तरह के झूठे वादे किए. जयंत ने चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर अलीगढ़ के इगलास में आयोजित सपा और आरएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह की विराट विरासत को संभालने और देश के किसानों को सम्मान दिलाने के लिए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे आज रात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद नहीं आएगी.


जयंत चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''इन लोगों ने चौधरी साहब को सम्मान नहीं दिया. इन लोगों ने सत्ता हासिल करने के लिए किसानों को तरह-तरह के झूठे वादे किये. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अमित शाह आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि हम किसानों के हित के लिए एक नया कोष स्थापित करेंगे और चौधरी चरण सिंह सम्मान योजना बनाएंगे. अमित शाह जी दूरबीन लगा कर देखिए, चौधरी चरण सिंह के नाम पर आपने एक भी योजना बनाई हो तो बताइए." इस रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल होना था लेकिन परिवार के कुछ सदस्यों के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण एहतियातन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाने के फैसले की वजह से वह इसमें शिरकत नहीं कर सके.


नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है- जयंत
जयंत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी जी ने कहा था कि साल 2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे अब 2022 आने में सिर्फ आठ दिन बचे हैं. क्या किसी किसान की आय दोगुनी हुई है. योगी जी विज्ञापनों में कह रहे हैं कि किसान खुशहाल हो गए हैं और उनकी आय दोगुनी हो गई है. आज देश की प्रति व्यक्ति औसत आय 86659 रुपए है और उत्तर प्रदेश की मात्र 41023 रुपये है. यह आधी से भी कम है.'' 


आरएलडी अध्यक्ष ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की पिछली सपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद की प्रगति दर औसतन 6.9 प्रतिशत थी जो योगी के राज में 1.9 प्रतिशत रह गई है. योगी बाबा के राज में उत्तर प्रदेश की वित्तीय हालत बहुत खराब हो चुकी है. साधारण किसान परिवार आज गुजारा नहीं कर सकता. हमारे नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. साल 2012 में 13 प्रतिशत युवा बेरोजगार थे लेकिन 2019 में वही आंकड़ा बढ़कर 67 प्रतिशत हो गया.''


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: जानिए नरेंद्र मोदी की पगड़ी किस महापुरुष की पगड़ी से मेल खाती है, जिस पर बनारस को नाज है


हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनानी होगी BJP की यह तकनीक