UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मथुरा में कहा कि यदि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उनकी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनती है तो वह एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगी. रालोद की कमान संभालने के बाद मथुरा से सांसद रहे जयंत चौधरी बुधवार को मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना गांव स्थित मोरकी इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित पार्टी की ओर से पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


जयंत चौधरी ने कहा, ''प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) किसानों को साल भर में मात्र छह हजार रुपए देकर कहते हैं कि हमने किसानों पर इतना पैसा खर्च कर दिया. जबकि महंगाई उनके सत्ता में आने के बाद से अब तक कई गुना बढ़ चुकी है और किसानों की आय दोगुनी होने के बजाए आधी रह गई है. इस पर भी डीजल-पेट्रोल की कीमत में प्रतिदिन पैंतीस पैसे का इजाफा हो रहा है.''


बिजली बिल माफ करने और भविष्य में हाफ' करने का भी वादा


राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ने ऐलान किया कि उनका गठबंधन किसानों को भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले छह हजार रूपये के सापेक्ष प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए देगा और लघु एवं सीमांत किसानों व दूसरों का खेत जोतने वालों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने 'किसानों का बिजली बिल माफ करने और भविष्य में हाफ' करने का भी वादा किया.


यह भी पढ़ें-


CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का सख्त रुख, पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा


UP Election 2022: हिस्सेदारी मोर्चा के सात दल बीजेपी के साथ आए, स्वतंत्र देव सिंह ने ओपी राजभर पर साधा निशाना