UP Election 2022: करोड़पति होकर भी पत्नी से 'गरीब' हैं JDU उम्मीदवार धनंजय सिंह, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
UP Election News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जौनपुर की मल्हनी सीट से धनंजय सिंह ने नामांकन किया है.
![UP Election 2022: करोड़पति होकर भी पत्नी से 'गरीब' हैं JDU उम्मीदवार धनंजय सिंह, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक UP Election 2022 JDU candidate rom Malhani seat Dhananjay Singh Assets and property UP Election 2022: करोड़पति होकर भी पत्नी से 'गरीब' हैं JDU उम्मीदवार धनंजय सिंह, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/5a59f7003ccd000d56e79174a9317a2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जौनपुर (Jaunpur)जिले की मल्हनी सीट (Malhani Election) से पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने नामांकन किया है. जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के प्रत्याशी, धनंजय सिंह अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में आरोपी है. बुधवार को नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में धनंजय सिंह ने बताया है कि उनके पास 5 करोड़ 31 लाख रुपये की अचल संपत्ति है हालांकि वह अपनी पत्नी के मुकाबले 'गरीब' हैं. उनकी पत्नी श्रीकला सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 7 करोड़ 80 लाख रुपये की है.
हलफनामे के अनुसार धनंजय सिंह के चार बैंक खातों में 10 लाख 11 हजार रुपये जमान है तो वहीं पत्नी श्रीकला के 3 बैंक खातों में 3 करोड़ 87 लाख 16 हजार रुपये जमा हैं. इसके अलावा धनंजय सिंह के पास 8 लाख 25 हजार रुपये नगद है तो वहीं पत्नी के पास 20 लाख रुपये कैश है.
ज्वेलरी की बात करें तो इस मामले में भी धनंजय सिंह अपनी पत्नी से पीछे हैं. हलफनामे के अनुसार जदयू नेता के पास 68 लाख 66 हजार रुपये की ज्वेलरी है तो वहीं श्रीकला के पास 1 करोड़ 74 लाख रुपये के जेवरात हैं.
चल संपत्ति के मामले में भी पत्नी से पीछे हैं धनंजय
इसके अलावा धनंजय सिंह के पास जहां 3 करोड़ 56 लाख 62 हजार 562 रुपये की चल संपत्ति है तो वहीं उनकी पत्नी 6 करोड़ 71 लाख 46 हजार 420 रुपये की चल संपत्ति की मालकिन हैं. शिक्षा की बात करें तो धनंजय सिंह साल 1995 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए और फिर साल 2008 में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से एमए किया.
धनंजय सिंह के पास फिलहाल एक फॉर्च्यूनर, टैंकर, बोलेरो और एक होंडा सिटी कार है. इसके साथ ही उनकी पत्नी श्रीकला के पास सिर्फ एक निसाना सनी नाम की गाड़ी है. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, तेलंगाना में 17 एकड़ के प्लॉट और 10 हजार वर्ग फीट की रिहायशी जमीन की मालिक हैं. दूसरी ओर जदयू प्रत्याशी के के खिलाफ कुल 39 मामले दर्ज हैं. इसमें से 7 मामले से विचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)