(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: विपक्ष पर जमकर बरसे दिनेश शर्मा, कहा- 'पहले गुंडे माफिया प्रदेश चलाते थे, आज कानून का राज है'
UP Elections: यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनपद झांसी में जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनपद झांसी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'पांच साल में राजनीतिक स्थिति में बदलाव आया है. पहले माफिया गुंडा प्रदेश चलाते थे, आज कानून का राज है.'
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, 'बुंदेलखंड खनन के लिए बदनाम था, पानी के लिए बदनाम इस क्षेत्र को पानी मिला. सड़कें दुरुस्त हुईं, एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि बिजली आना खबर नहीं लेकिन जाना खबर होती है. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत से 4 फीसदी रह गई. लाखों नौकरियां दीं. लोग कह रहे हैं कि योगी अनुपयोगी हैं गुंडों, बदमाशों के लिए लेकिन बुंदेलखंड को भू खनन करने वालों की जरूरत नहीं, गुंडों माफियाओं की जरूरत नहीं.'
उप मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा दावा
उप मुख्यमंत्री ने कहा, '100 पैसे गरीबों तक पहुंचाने की हमने पूरी कोशिश की. कोरोना के वक्त ये सभी नेता ट्वीटर ट्वीटर खेल रहे थे. संकट के समय घर में बैठने वाले नेता आज यात्रा निकाल रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'पीएम की वजह से काशी में पवित्र आस्था का उपहार दिया गया. कुछ लोग, जाति, धर्म, संप्रदाय, की बात कहेंगे. बहाने में मत फंसना. अब केवल बीजेपी का विकासवाद चलेगा.'
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: क्या मथुरा से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? इस वजह से लग रहे कयास