UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार से शुरू हो गया. हालांकि अयोध्या में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं. अलग-अलग टीमों में यह संयुक्त टीम लोगों के घर- घर और दुकान-दुकान जा रही है राम रज के साथ प्रसाद दे रही है और राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दे रही है.


यही नहीं उनसे शत प्रतिशत मतदान कर राम मंदिर में सहायक सरकार लाने की अपील भी की जा रही है और कहा जा रहा है जिस तरह 500 सालों का सपना बीजेपी सरकार में पूरा हुआ उसी तरह लोगों के सपनों को पूरा करने वाली सरकार के लिए मतदान अवश्य करें.


रामरज और प्रसाद का हो रहा है वितरन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विहिप और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी गुरुवार से लोगों के घर घर जा रहे हैं. संयुक्त संगठन की अलग-अलग टीम पहले जिस क्षेत्र में पहुंचती है वहीं के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने अभियान की शुरुआत करती हैं. पूजा अर्चना के बाद एक पंपलेट लोगों के घरों पर चिपकाया जाता है उन्हें राम जन्मभूमि परिसर की मिट्टी अर्थात रामरज और श्री राम जन्म भूमि मंदिर का प्रसाद दिया जाता है.


500 साल पहले से राम मंदिर निर्माण की कल्पना को अब साकार होने के बारे में बताया जाता है और कहा जाता है कि यह सब यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद ही संभव हुआ लिहाजा घर का हर मतदाता मतदान जरूर करें और अपने सपनों को पूरा करने वाली सरकार बनाए. जैसे श्री राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ है वैसे बाकी सब ने भी पूरे होंगे खास बात यह है कि इस संयुक्त टीम में भाजपा के जुड़ा कोई नेता या पदाधिकारी शामिल नहीं है इसलिए इसको लेकर जब कभी विपक्षी पार्टियां आवाज उठाएगी तो भाजपा अपने आप को इससे अलग बताएगी और संबंधित टीम के कार्यों को राम कार्य बताकर पल्ला झाड़ लेगी.


मतदान करने के लिए कर रहे हैं प्रेरित
अनिल मिश्र ( ट्रस्टी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ) ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता घरों घरों में जाकर तथ्य प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप 27 तारीख को मतदान के लिए जाइए साथ में एक जागरूकता पत्रक है लगाने के लिए जिसमें है कि आप मतदान शत प्रतिशत करिए और भगवान का प्रसाद ले जाकर दे रहे हैं.


वहां की राज छोटी सी डिब्बी में बनाया है उसे लोगों तक पहुंचाना है शत प्रतिशत मतदान होगा तो देश को फायदा होगा और सब के संकल्पों की सरकार बनेगी लोग जो विचार कर रहे हैं. उसके अनुसार लोग चुनकर आएंगे राम मंदिर का सपना सबका है जन जन का सपना है असर शब्द नहीं है हृदय की भावनाएं हैं उसको असर के रूप में मत देखिए भावनाएं होती हैं. वह भाव के रूप में अभिव्यक्ति होती है.


हमारे अंदर आपके अंदर वह भाव नहीं दिख रहा है सब में देख रहे हैं भगवान राम के मंदिर की जो 500 वर्षो से कल्पना थी वह साकार हो रही है तो भाव रूप में सबके सामने आ रहा है हम शत प्रतिशत मतदान कराएंगे जिससे लोगों के संकल्पनाओं की सरकार बने यह सब मतदान के बाद ही संभव होगा     


घर घर में पहुंचेगा रामरज
मनोज कुमार ( संघ संगठन प्रचारक अवध प्रांत) ने कहा कि प्रभु श्री राम का इतने सालों के इंतजार के बाद मंदिर बनने जा रहा है तो स्वाभाविक रूप से हर राम भक्तों के मन में इच्छा होती है की रज हमारे घर में भी आए तो अपने लोगों ने वरिष्ठ लोगों ने संतों के कहने पर यह काम शुरू हुआ कि हर घर में राम रज पहुंचे.


प्रसाद के साथ पहुंचे ताकि उनको आनंद की अनुभूति हो सके कि हमारा मंदिर बन रहा है रज हमारे पास भी आ गई है और हर मोहल्ले में खासकर अयोध्या के किसी मंदिर में पहले पूजन करके फिर रज बांटने का कार्य शुरू करेंगे इतना बड़ा देश है चुनाव कहीं न कहीं तो होता रहेगा तो चुनाव से रामरज का बहुत मतलब नहीं है और स्वाभाविक है राम के बारे में हर कोई सोचता ही है चुनाव से मतलब नहीं.


यह भी पढ़ें:


UP Phase-1 Election: आरएलडी चीफ जयंत चौधरी नहीं कर पाए वोटिंग, जानें वजह


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, घोषणापत्र को बताया 'छलावा'