UP Election 2022: जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- माफिया, बाहुबली जेल में खेल रहे गुल्ली डंडा
UP Elections: उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले बिजली के लिये सोचना पड़ता था, अब 24 घंटे रोशनी की व्यवस्था है. आवास, शौचालय के लिये परेशान होना पड़ता था. आज राशि खाते में भेजी जा रही है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है. चुनाव प्रचार के जरिए मतदाताओं को रिझाने में भारतीय जनता पार्टी पीछे नहीं है. सुल्तानपुर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पांचों प्रत्याशियों के लिए लोगों से समर्थन मांगा. नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सुनने हजारों लोग पहुंचे हुये थे. जेपी नड्डा ने मोदी और योगी की सरकार को डबल इंजन बताते हुए उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले बिजली के लिये सोचना पड़ता था, अब 24 घंटे रोशनी की व्यवस्था है. आवास, शौचालय के लिये लोगों को परेशान होना पड़ता था. आज पात्रों को योजनाओं की राशि सीधे जनधन खाते में भेजी जा रही है.
माफिया, बाहुबली जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं- नड्डा
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को राशन की व्यवस्था करवा दी है. अब होली और दीवाली पर गरीबों को साल में 2 सिलेंडर निशुल्क मिलेगा. विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अमन चैन बिगाड़नेवालों को छुड़वाने का काम पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी लेकिन आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. आज ना कहीं दंगा हो रहा है और ना माफिया और बाहुबली की कुछ चल रही है. माफिया और बाहुबली जेल में रहकर गुल्ली डंडा खेल रहे हैं. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रवादी सरकार बनने पर विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी.
ओलंपिक आयोजन की राह में भारत ने बढ़ाया कदम, साल 2023 में करेगा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मेजबानी