UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने समाजवादी पार्टी को भ्रष्टाचार, दुराचार, अन्यायचार का पर्यायवाची बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में 15 आतंकवादियों के खिलाफ केस वापस लिए गए लेकिन बाद में कोर्ट ने चार को फांसी, बाकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. नड्डा ने लोगों से योगी आदित्यनाथ को जिताने की अपील की. 


हम गन्ना की चिंता करते हैं और वो जिन्ना की- नड्डा


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सराहते हुए दमदार और ईमानदार बताया. नड्डा ने कहा कि पुराने मुख्यमंत्री से जनता त्रस्त थी और नेता मस्त थे. उन्होंने बसपा और सपा शासन में गन्ने के मिल बेचने का मुद्दा उठाया. नड्डा ने आरोप लगाया कि मायावती राज में 21 और सपा शासन में 11 गन्ने के मिलों की बिक्री हुई जबकि योगी जी ने तीन नई फैक्ट्री खोली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम गन्ना की चिंता करते हैं और वो जिन्ना की चिंता करते हैं. 90 के दशक का हवाला देते हुए नड्डा ने कहा, "जब मैं हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री था तब उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज योगी जी के शासन में बाहर निकल गया. जिंदा समाज काम करने वाले को शाबादी देती है और काम नहीं करने वाले को घर में रखती है."


कांग्रेस पर नड्डा ने हमला बोलते हुए रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया और कहा कि अखिलेश के पिता रामभक्त पर गोली चलवाते थे लेकिन आज मोदी जी के प्रयास से भव्य राम मंदिर बन रहा है. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ के पुल बांधे. दावा किया कि काशी की वर्षों पुरानी मंशा मोदी जी ने पूरा किया. किसानों का भला मोदी जी ने किसान सम्मान निधि देकर किया. उन्होंने दावा किया कि 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज 2022 तक पूरे हो जाएंगे. विकास की नई कहानी लिखने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समेत कई एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है. 


नड्डा ने कहा कि अगर माफियाओं को जेल में रखना है तो योगी की सरकार को बरकरार रखना होगा. सपा पर उन्होंने दंगाइयों का साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब योगी जी ने दिया. उन्होंने कहा कि हम भारत को मजबूत करने आये हैं, कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं. 70 साल से कोई 370 नहीं हटा पाया, हमने हटाया. अखिलेश पर नड्डा ने तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. 


Watch: अखिलेश यादव का आरोप, बोले- मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे फोन टैप किए जा रहे, वो शाम को खुद सुनते हैं


Golden Temple Sacrilege: बेअदबी मामले पर गठित SIT दो दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट, केजरीवाल ने जताई साजिश की आशंका