UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को सपा पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का ही दूसरा 'नाम करप्‍शन, कमीशन और क्राइम है.' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के कस्ता, धौरहरा और बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का ही दूसरा नाम 'करप्शन, कमीशन और क्राइम है.' उन्‍होंने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतेगी.


जेपी नड्डा ने तंज किया, ''सपा हो और अपराधी न हो तो सपा का कार्यकर्ता कैसे होगा, इनके कार्यकर्ताओं की अभी भी वही धौंस है, कहते हैं कि 10 मार्च को देख लेंगे- वही धमकी, रस्सी जल गई पर बल अभी तक नहीं गया है.'' नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल किसानों की दुहाई दे रहे हैं लेकिन उन्होंने आज तक किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं.


सपा के आधे प्रत्याशी 'जेल' में हैं और आधे 'बेल' पर- जेपी नड्डा
नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपलब्धियां गिनाते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने यूपी में माफिया राज को बढ़ावा दिया, गुंडों का आतंक कायम होने दिया जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुंडाराज और माफिया राज का सफाया किया. नड्डा ने कहा कि आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन अभी भी यूपी को गुंडाराज और माफिया राज की ओर धकेलने वाले लोग इन्‍हें जेल से ही चुनाव लड़ा रहे हैं और ऐसे लोग यूपी को फिर दंगों की आग में झुलसाएंगे.


बीजेपी अध्यक्ष ने दोहराया कि सपा के आधे प्रत्याशी 'जेल' में हैं और आधे 'बेल' पर और यही लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए प्रभु श्री राम के भक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं. नड्डा ने कहा, ''आज ये लोग मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं लेकिन अब पछताए होत क्‍या, जब चिड़िया चुग गई खेत.''


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप


UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप