Jayant Chaudhary News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election News) के दौरान गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दोपहर तक 35.03 % मतदान हो चुका है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने भी रालोद नेता के बयान पर टिप्पणी की है. '
दरअसल, गुरुवार सुबह जयंत चौधरी के दफ्तर से बयान जारी हुआ कि 'रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज अपनी चुनावी रैली के कारण वोट डालने नहीं जाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं.'
जयंत चौधरी के वोट डालने पर क्या बोले जेपी नड्डा?
बिसवां में चुनाव प्रचार के दौरान जेपी नड्डा ने कहा 'आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया. ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है. ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है.'
वहीं जयंत चौधरी से मतदान करने की अपील करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा- 'प्रिय जयंत, मैं टीवी की ख़बरों में देख रही हूँ कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं. आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए. हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए.'
जयंत चौधरी ने दिया यह जवाब
दूसरी ओर मतदान करने के सवाल पर जयंत चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा- 'मेरी पत्नी ने वोट डाल दिया है. मेरा वोट मथुरा शहर में है और मैं अभी बिजनौर में हूं. अगले फेज के लिए 2 दिन का ही प्रचार बचा है. इसके बाद 20 तारीख को चुनाव है. जैसे ही मीटिंग खत्म होगी मैं जाकर वोट करूंगा.'
उन्होंने कहा- 'बीजेपी के लोग चिंता ना करें उनको वोट नहीं मिल रहा है. मेरी कोशिश रहेगी की यहां की मीटिंग खत्म होते ही मतदान के लिए जाऊं.'
UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की नौवीं लिस्ट, CM योगी आदित्यनाथ के सामने होंगी यह उम्मीदवार