(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: जेपी नड्डा का तंज- 'झांसा यात्रा' निकाल रहे हैं अखिलेश यादव, जिन्ना को लेकर कही ये बात
UP Elections: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ''हम लोग गन्ना की बात करते हैं तो अखिलेश यादव को जिन्ना (मोहम्मद अली जिन्ना) याद आते हैं.''
UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को अपनी पार्टी की जन विश्वास यात्रा की सराहना करते हुए दावा किया कि कोई राजनीतिक दल ऐसी यात्रा नहीं निकाल सकता क्योंकि अन्य दलों ने जो वादे किये थे, उसके ठीक विपरीत कार्य किया और उनका इतिहास विश्वास करने लायक नहीं है. नड्डा ने बदायूं में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने कहा, ''हमने जन विश्वास यात्रा निकाली है लेकिन अखिलेश यादव झांसा यात्रा निकाल रहे हैं.''
नड्डा ने आरोप लगाया, ''हम जन-विश्वास यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव 'झांसा यात्रा' निकाल रहे हैं. वह बीच में कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर 'क्वारंटाइन' हो जाते हैं. वह इसी तरह की यात्रा- माफिया यात्रा, दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा, बाहुबलियों को साथ लेकर चलने वाली यात्रा- निकाल सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''अखिलेश जी जवाब दीजिए, जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपने 15 आतंकवादियों को छोड़ने के लिए निवेदन किया था लेकिन वे छूट नहीं पाए क्योंकि अदालत ने उन्हें रिहा नहीं किया.''
अखिलेश यादव को जिन्ना याद आते हैं- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अदालत ने इनमें से चार आतंकवादियों को फांसी की सजा और 11 आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बीजेपी अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर भी तत्कालीन सपा सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कारसेवकों पर गोलियां चलाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ''आजकल मुझे बड़ी खुशी होती है कि जो लोग कारसेवकों पर गोली चलवा रहे थे, वे आजकल मंदिरों में जाकर घंटी बजा रहे हैं.''
जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''जिन लोगों को आचमन करना नहीं आता था, आजकल वे मंदिर में जाकर घंटी बजा रहे हैं, मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं.'' नड्डा ने बीजेपी के शासन के दौरान किये गये विकास कार्यों को भी गिनाया और सपा अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ''हम लोग गन्ना की बात करते हैं तो अखिलेश यादव को जिन्ना (मोहम्मद अली जिन्ना) याद आते हैं.''
यह भी पढ़ें-