UP Election 2022: सत्ता वापसी के लिए बीजेपी लगा रही पूरा जोर, आज मेरठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
UP Election 2022: आज मेरठ में BJP का बूथ सम्मेलन कार्यक्रम है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्मेलन को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं व तमान नेताओं को जीत का मंत्र भी देंगे.
UP Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है. इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नड्डा का आज पश्चिमी यूपी के मेरठ (Meerut) का दौरा करने का कार्यक्रम है, जो राज्य में किसान आंदोलन के केंद्रों में से एक है. वे यादवों के गढ़- एटा का भी दौरा करेंगे.
आज मेरठ में बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे नड्डा
मेरठ में आज नड्डा बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे सम्मेलन शुरू होगा और इसमें यूपी के चार जिलो के बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में 22 हजार 800 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे.
शाम को नड्डा जिलाध्यक्षों, जिला-इंचार्ज व विधानसभा प्रभारियों के साथ एक और बैठक करेंगे, इसके बाद विस्तारकों की बैठक होगी और क्षेत्रीय कोर ग्रुप के साथ बैठक होगी. इस दौरान नड्डा तमाम पहलुओं पर गौर करेंगे और जीत का मंत्र भी देंगे.
मेरठ में रात बिता सकते हैं नड्डा
बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के कुछ दिनों बाद, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा स्थानीय आबादी के मूड का आकलन करने और पार्टी कैडर के साथ बातचीत करने के लिए मेरठ में एक रात भी बिताएंगे. गौरतलब है कि जाट बहुल क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र पर बीजेपी की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी भी पूरी तरह फोकस किए है. बता दें कि सपा ने हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन की भी घोषणा की है.
कल एटा पहुंचकर बूथ सम्मेलन में होंगे शामिल
12 दिसंबर यानी कल भाजपा अध्यक्ष एटा पहुंचेंगे और विस्तारक बैठक करेंगे जिसके बाद बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा. एटा में भाजपा अध्यक्ष जिलाध्यक्षों, प्रभारियों, विधानसभा पालकों और प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे. गौरतलब है कि यह सीट पहले समाजवादी पार्टी का गढ़ हुआ करती थी.
भाजपा प्रमुख से क्षेत्र में पार्टी की संभावनाओं पर इस गठबंधन के प्रभाव की समीक्षा करने की भी उम्मीद है. वह बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे. नड्डा उसी दिन वाराणसी के लिए रवाना होंगे. बता दें कि अगले दिन पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें