UP Election 2022: गोरखपुर की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी काजल निषाद, BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह से होगी टक्कर
UP Elections: सात भाषाओं में फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को सपा ने गोरखपुर के कैम्पियरगंज से टिकट दिया है.
UP Assembly Election 2022: सात भाषाओं में फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को सपा ने गोरखपुर के कैम्पियरगंज से टिकट दिया है. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में बीजेपी डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग कर रही काजल निषाद को अपनी और सपा की साख बचाने के लिए मेहनत करने में जुट गईं हैं. टिकट मिलने के बाद काजल निषाद को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. वे कहती हैं कि वो नहीं, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है.
समाजवादी पार्टी से गोरखपुर के कैम्पियरगंज से टिकट मिलने के बाद काजल निषाद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना है. वे कहती हैं कि वे कैम्पियरगंज के 300 टोलों में चली हैं. लोगों से मिली हैं. उन्होंने डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की है. गांव के अंदर जा रही हैं. उनके घर, वाशरूम, रसोईघर में जाती हैं. महिला होने का फायदा ये है कि वे अंदर भी चली जाती हैं. वे हालत देख रही हैं. बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. सारे काम पेपर में हुए हैं. बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स में हुए हैं. क्षेत्र में जो कार्य नहीं हुए हैं. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन सब पर वे काम करेंगी.
काजल निषाद को मिलने वाली है कड़ी टक्कर
काजल निषाद को वर्तमान बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि काजल कैम्पियरगंज के लोगों के लिए नया चेहरा हैं. इसके पहले साल 2012 में वे कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर से कैम्पियरंगज से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं. देखना ये हैं वो जनता की आंखों के काजल को चुराकर किस तरह उनके दिल में उतर पाती हैं.
ये भी पढ़ें-