UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी में चायल विधानसभा के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित केपीएस कॉलेज में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ है. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन हुआ. यहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए 2022 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चुनाव क्षेत्रवाद, जातिवाद, व्यक्तिवाद और धर्मवाद का नहीं है, बल्कि यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है. 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को सोच समझ कर फैसला लेना होगा. आगे उन्होंने कहा कि पहले व्यक्ति बिजली का तार पकड़ता था तो करंट नहीं लगता था. बल्कि बिजली का बिल पकड़ता था तो तब करंट लगता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश से गुंडों माफियाओं को जेल भिजवाना क्या गलत है. आज मुख़्तार अंसारी जेल की सलाखों के पीछे सजा भुगत रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास में पहली बार कश्मीर से धारा 370 हटी है. पहले सेना के जवानों के ऊपर पत्थर बरसते थे. लेकिन अब फूल बरसने लगे हैं.


बीजेपी नेता ने कही ये बड़ी बात


बीजेपी नेता ने कहा कि योगीराज में कांवरियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने साथ दिया तो अभी 40 लाख पक्के मकान बने हैं. लेकिन वह दिन दूर नहीं होंगे, जब दो करोड़ पक्के मकान बनेंगे. पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते भरोसा दिलाता हूं कि आगामी 2022 के चुनाव में बीजेपी  की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें :-


Delhi Weather News: दिल्ली में 3 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी


New Year 2022 Celebration: क्या दिल्ली में बैन है न्यू ईयर पार्टी? क्या हैं गाइडलाइंस, जान लीजिए अभी, नहीं तो हो सकती है परेशानी