UP Election 2022: पेट्रोल पंप के मालिक हैं केशव प्रसाद मौर्य, रिवॉल्वर-राइफल भी रखते हैं, जानें कितने करोड़ की संपत्ति है
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कितनी संपत्ति के मालिक हैं, जानिए. 2014 और 2017 में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था.
![UP Election 2022: पेट्रोल पंप के मालिक हैं केशव प्रसाद मौर्य, रिवॉल्वर-राइफल भी रखते हैं, जानें कितने करोड़ की संपत्ति है UP Election 2022: Keshav Prasad Maurya Assets Property Net worth BJP UP UP Election 2022: पेट्रोल पंप के मालिक हैं केशव प्रसाद मौर्य, रिवॉल्वर-राइफल भी रखते हैं, जानें कितने करोड़ की संपत्ति है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/5005abfd17d9b9df6a119974a4037ab4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश, उतराखंड, पंजाब, गोवा और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान होंगे जो 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक होंगे. रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. साल 2017 के यूपी इलेक्शन के दौरान बीजेपी 312 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी वहीं सपा और कांग्रेस को 47 सीटें और बसपा को केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी.
बीजेपी ने यूपी के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया वही केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला. सितंबर साल 2017 में तीनों ने यूपी विधान परिसद की सदस्यता ली. केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिसद का नामांकन भरने से पहले दिए हलफनामें में बताया था कि वो 7.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. 2014 के हलफनामें में उन्होंने बताया था कि वो करीब 9 करोड़ (Rs 9,32,44,143) की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं.
पेट्रोल पंप सहित कई अन्य कंपनियों के हैं मालिक
- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर पेट्रोल पंप कामधेनु फिलिंग स्टेशन, कामधेनु सप्लायर्स और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड है. केशव प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी भी दो कंपियों कामधेनु लॉजिस्टिक और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग की डायरेक्टर हैं.
- इसके अलावा जीवन ज्योति क्लीनिक एंड हॉस्पिटल की पार्टनर भी हैं. वहीं उनके बेटे योगेश मौर्य एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं इसके अलावा योगेश मौर्य दो अन्य कंपनियों के डायरेक्टर और एक हॉस्पिटल के पार्टनर भी हैं.
5 करोड़ से अधिक की है जमीन
- 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कुल संपत्ति 9 करोड़ से अधिक की थी. इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामें में केशव प्रसाद मौर्य ने बताया था कि उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 4 लाख से अधिक रुपये हैं.
- वाहन के तौर पर उनके पास दो टाटा सफारी, टाटा मैजिक, टैंकर, बजाज सीटी100 और एक सप्लेंडर है.
- ज्वैलरी के तौर पर उनके पास 12 लाख की गहने हुए हैं.
- केशव प्रसाद मौर्य के पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है.
- केशव प्रसाद मौर्य के पास 5 करोड़ 50 लाख की गैर कृषि योग्य जमीन है. वहीं उनकी पत्नी के पास कृषि योग्य 15 लाख की भूमि, 45 लाख की गैर कृषि योग्य जमीन और 55 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग है.
यह भी पढ़ें
Mayawati से Raj Babbar तक, जानिए कितनी है यूपी के इन बड़े नेताओं की संपत्ति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)