UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि अपराधी चाहे 'लाल टोपी' पहने हो या 'जालीदार टोपी', उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मौर्य ने गाजीपुर के भड़सर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "अपराधी चाहे लाल टोपी पहने हो या जालीदार टोपी लगाये हो. उसे किसी भी कीमत पर प्रदेश की योगी सरकार बख्शने वाली नहीं है." हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि लाल टोपी से उनका मतलब समाजवादी पार्टी से था.


पिछले दिनों लाल टोपी काफी चर्चा में रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी वालों को उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट बताया था. इसके जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यही लाल टोपी भाजपा को सत्ता से बाहर निकालेगी. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि गरीबों और जरूरतमंदों का दर्द गरीबी में जीवन बिताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा और कोई नहीं समझ सकता. इसी का परिणाम है कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अन्न, चना, तेल आदि दिया जा रहा है.


विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी- मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते कहा कि वे जाति और भाई-भतीजों का ध्यान कर विकास का कार्य करती थी. इससे विकास कुछ घरों और परिवारों तक सीमित रह जाता था. भारतीय जनता पार्टी सर्वांगीण विकास कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने जिले में 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया.


यह भी पढ़ें-


Kashi Vishwanath Corridor: लोकार्पण से पहले लगी श्रेय लेने की होड़, अखिलेश बोले- सपा सरकार ने की थी कॉरिडोर की शुरुआत


UP Election 2022: सीएम योगी का SP-BSP पर तंज, कहा- इन्हें जनता अब नाउम्मीद ही रहने देगी