UP Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. सपा ने इस सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल  को टिकट दिया है. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि "मेरे खिलाफ अखिलेश यादव को चुनाव लड़ना चाहिए पल्लवी तो मेरी छोटी बहन है. अखिलेश यादव वहां से आएx और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें."


2012 में केशव प्रसाद मौर्य ने दर्ज की जीत


सिराथू सीट के इतिहास की बात करें तो यहां से सपा ने सिर्फ साल 2014 के उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. साल 1993 से लेकर साल 2007 तक ये क्षेत्र आरक्षित था और बहुजन समाज पार्टी के विधायक ने ही जीत हासिल की. लेकिन साल 2012 में जब सीट सामान्य हुई तो भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने यहां से जीत दर्ज की थी.


इस सीट से चमका मौर्य का राजनीतिक करियर


सिराथू सीट से साल 2012 में केशव प्रसाद मौर्य ने ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इसके बाद उनके राजनीतिक करियर का ग्राफ उपर ही चढ़ता गया. साल 2012 में सिराथू से विधायक बने बीजेपी नेता साल 2014 में सांसद चुने गए. इसके बाद वो बीजेपी यूपी के चीफ भी बने. इस वक्त वो देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बन चुके हैं. अब विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से कौन जीत का ताज पहनता है और कौन हार का स्वाद चखता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 और उम्मीदवारों की सूची, जानिए- किसे मिला टिकट


UP Election 2022: शाहजहांपुर में यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने गाना गाकर मांगा वोट, यहां देखें वीडियो