UP Assembly Election 2022: विधानसभा 2022 चुनाव से पूर्व राजनैतिक पार्टियों की जन सभाएं काफी तेज हो गयी है. कांग्रेस, बसपा और सपा से बढ़कर बीजेपी भी चुनावी जन सभाओं के जरिये वोटरों को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे कर रही है. बाराबंकी जिले में विधानसभा जैदपुर के कस्बा सिद्धौर में आयोजित हुई चुनावी जनसभा में पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर मंच से सपा कांग्रेस और बसपा पर तीखे प्रहार किए. 


केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो अखिलेश यादव बरसाती मेढ़क की तरह निकल आये. उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार आती है तो गुंडे माफिया सक्रिय हो जाते हैं. बीजेपी सरकार में सब भाग रहे हैं. यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी सरकार शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम ताबड़तोड़ कर रही है. उसी के तहत आज बाराबंकी जिले की विधानसभा जैदपुर क्षेत्र में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 34 करोड़ लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. 


अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है सरकार: डिप्टी सीएम 


इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जवाब भी दिया. बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि 689 छोटे बड़े मार्गों को, जिसकी लागत 877 करोड़ रुपये है, उसका निर्माण कार्य पूरा करने का काम किया है. बाराबंकी जनपद में 270 करोड़ की मांग को सरकार ने पूरा किया. डबल इंजन की सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े फिर भी 300 से अधिक सीटे जीतेंगे. अखिलेश यादव की सरकार में वापसी सिर्फ मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं.


जनता से की ये खास अपील 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज जनता बीजेपी सरकार की तुलना पहले की बाकी की सरकारों से कर सकती है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बाराबंकी की छह सीटें जीताकर सिक्सर लगाने का काम करिए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब की जनता के लिए काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी आज देश के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े नेता हैं. पीएम के नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता को आवास देना का काम किया है. आज किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है. पहले जनता का हक सपा-बसपा और कांग्रेस के दलाल खा जाते थे. इसीलिए आज सपा-बसपा और कांग्रेस के दलाल नाराज हैं. क्योंकि उनको भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं मिल रही है. 


अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना 


डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को सलाह दूंगा कि वह सपा का चुनाव चिन्ह एके-47 रख लें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जमीन पर था. जनता की सेवा कर रहा था. साथ ही कहा कि अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि वह 400 सीटें जीतेंगे. लेकिन उनको याद दिला दें कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही दावा किया था. लेकिन उस समय परिवार की ही कुछ सीटों पर सपा सिमट गई थी. 


ये भी पढ़ें :-


Kangana Ranaut: मथुरा से लौटी कंगना ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कही ये बात, जानिए उन्हें योगी आदित्यनाथ से क्या है उम्मीद


Crime News: बरेली में पुलिस ने डकैती में शामिल 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपये के गहने और कई तमंचे बरामद