UP Election 2022: खुशी दुबे की मां नहीं अब बहन नेहा तिवारी लड़ेंगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, इन चार सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का एलान
UP Congress News: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की जिसमें कल्याणपुर का टिकट बदला गया है.
UP Assembly Election 2022 News: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की जिसमें कानपुर स्थित कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट बदला गया है. कांग्रेस की चार प्रत्याशियों की सूची में 3 महिलाएं हैं.
बता दें सोमवार को ही कांग्रेस ने कल्याणपुर सीट से खुशी दूबे की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया था. हालांकि अब कांग्रेस ने इस सीट से नेहा तिवारी को टिकट दिया है. नेहा तिवारी, खुशी दूबे की बहन हैं.
कल्याणपुर सीट पर कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी खुशी दूबे की मां गायत्री तिवारी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
इन लोगों को भी दिया टिकट
इसके अलावा मंगलवार को कांग्रेस ने पीलीभीत शकील अहमद नूरी, शाहाबाद से अजीमुशान और टिंडवारी से आदिशक्ति दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को कल्याणपुर के अलावा 5 अन्य सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था जिसमें पुरवा से उरुषा राणा, लखनऊ पश्चिम से सहाना सिद्दीकी, लखनऊ उत्र से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जु, लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह को टिकट दिया गया था.
क्या है कल्याणपुर सीट का इतिहास?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की वजह से यह सीट सपा के खाते में गई थी. वहीं साल 2012 में इस सीट पर सपा के सतीश कुमार निगम ने जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में कांग्रेस के देवी प्रसाद तिवारी चौथे नंबर पर थे.
क्या है खुशी दुबे का मामला?
साल 2020 की जुलाई में कानपुर में पुलिस की टीम पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे ने हमला बोल दिया था. इस हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
इसके बाद विकास दुबे और उसके 5 साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. खुशी के पति अमर दुबे की मौत भी पुलिस की गोली से हुई थी. खुशी की शादी बिकरू कांड के ठीक 2 दिन पहले हुई थी. पुलिस ने उसे भी मामले में सहअभियुक्त बनाया और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
UP Election 2022: यूपी कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर फेंकी स्याही
Budget 2022: बजट को लेकर आई सीएम योगी की प्रतिक्रिया, जानें- MSP और किसानों को लेकर क्या कहा?