एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Election 2022: साल 1991 से अब तक जिस पार्टी ने जीती यह सीट, उसकी बनी यूपी में सरकार
UP Election 2022: बलिया जिले में आने वाली बेल्थरा रोड सीट पर 2012 में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भी बीजेपी को कम वोट मिला था. 2017 में बाजी पलट गई और बीजेपी ने इस सीट को झटक लिया.
UP Election 2022: सियासत में इधर का उधर और उधर का इधर कब हो जाए पता नहीं चलता. इससे चुनावी समीकरण पर भी जोरदार असर पड़ता है. यही वजह है कि बीजेपी के सत्ता के शिखर पर पहुंचने में सटीक गठबंधन का भी अहम रोल माना जाता है. बलिया जिले में आने वाली बेल्थरा रोड सीट पर 2012 में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से भी बीजेपी को कम वोट मिला था. 2017 में बाजी पलट गई और बीजेपी ने इस सीट को झटक लिया. दिलचस्प है ये लेकिन आंकड़ों को देखें तो 1991 से अभी तक जो भी पार्टी इस सीट को जीतती है, उसकी लखनऊ में सरकार बनती है.
सीट- बेल्थरा रोड, बलिया
- बेल्थरा रोड सीट पर 2017 के नतीजे
- बीजेपी के धनंजय कनौजिया को 77 हजार वोट
- सपा के गोरख पासवान को 59 हजार वोट मिले
- बसपा के घूरा राम को 47 हजार वोट ही मिले
- रालोद के धीरेंद्र कुमार को 1300 वोट मिले
- छोटी-छोटी पार्टियों को 5 हजार से ज्यादा वोट
- बेल्थरा रोड सीट पर 2012 के नतीजे
- सपा के गोरख पासवान जीते, 57 हजार वोट
- बसपा के घूरा राम को 47 हजार वोट मिले
- सुभासपा के परवेश प्रकाश को 35 हजार वोट
- बीजेपी के सूर्या बाली को 14 हजार वोट
- बीजेपी को सुभासपा से भी कम वोट मिले थे
बेल्थरा रोड विधानसभा सीट की स्थिति
- सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में आती है सीट
- सुरक्षित कोटे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
- बेल्थरा रोड को अलग जिला बनाने की भी मांग थी
- साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतदाता हैं
- बलिया की महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है
- 2017 में बीजेपी जीती, राज्य में सरकार बनी
- 2012 में सपा जीती, राज्य में सरकार बनी
- 2007 में बसपा जीती, लखनऊ में बसपा की सरकार
- 1993 और 2002 में सपा जीती, राज्य में सरकार बनी
- 1991 और 1996 में बीजेपी जीती, राज्य में सरकार बनी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion