BSP fields Bhim Rajbhar from Mau: बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पार्टी से बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का पत्ता साफ कर दिया है. मायावती ने ट्वीट कर मुख्तार की सीट पर भीम राजभर का नाम फाइनल किया है. राजभर 2012 में भी मऊ (Mau) सीट से बीएसपी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उस वक़्त कौमी एकता दल से चुनाव लड़ने वाले मुख़्तार अंसारी ने उन्हें क़रीब 6 हज़ार वोट से हराया था.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, "बसपा का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए. इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है."
कौन हैं भीम राजभर?
भीम राजभर मऊ बसपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वो आजमगढ़ मंडल बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर भी रह चुके हैं. फिलहाल वो यूपी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. मऊ के रहने वाले हैं और राजभर समाज से आते हैं. इन्होंने साल 1985 से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.
बता दें कि मुख्तार अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश में जोरदार सियासत जारी है. मायावती ने चुनाव में टिकट काटा तो ओवैसी की पार्टी ने एलान कर दिया है कि वो मुख्तार को कहीं से भी टिकट देने को तैयार है. एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली कहा है कि उनकी पार्टी मुख़्तार अंसारी को पार्टी में लेने के लिए तैयार है और अगर मुख़्तार चाहेंगे तो यकीनन उन्हें टिकट भी दिया जाएगा. शौकत अली का कहना है कि जबतक कोई सज़ायाफ्ता न हो जाये, वो दोषी नहीं है. चाहे वो अतीक़ अहमद हों या मुख़्तार अंसारी, ये विचाराधीन लोग हैं.
यह भी पढ़ें-