UP Election Candidates List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में तमाम पार्टियां अब अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. प्रदेश की चार प्रमुख पार्टियों बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चलिए जानते हैं इन पार्टियों द्वारा अब तक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है.


बीजेपी- उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद मंगलवार को भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में बहेड़ी और भोजपुरी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस लिस्ट में बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा असेंबली सीट से बहोरनलाल मौर्य को बीजेपी उम्मीदवार बनाया है.


समाजवादी पार्टी- सपा ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ मिलकर गठबंधन के तहत अब तक कुल 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. जिसके तहत पहली सूची में 13 जनवरी को 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे जबकि दूसरी लिस्ट 15 जनवरी को जारी की गई थी जिसमें सात उम्मीदवारों के नाम जारी किये गए. रालोद-सपा के जरिये जारी पहली सूची में 10 उम्मीदवार सपा के तो वहीं 19 रालोद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. दूसरी सूची के तहत जारी सभी सीटों पर रालोद के प्रत्याशी होंगे. वहीं तीसरी लिस्ट में दो उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.


कांग्रेस- कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के लिए 125 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे विशेष बात यह है कि पार्टी ने 50 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. इस सूची में पार्टी ने अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले लोगों को जगह दी गयी है, जैसे पत्रकार, फिल्म इंडस्ट्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है.


हुजन समाज पार्टी- बीएसपी ने अब तक अपने 104 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर चुकी है. जिनमें से 53 उम्मीदवारों की लिस्ट 15 जनवरी को बीएसपी सुप्रीमों मायावती के जन्म दिन पर जारी किया गया था. इस मौके पर मायावती ने फिर एक बार साफ किया कि बीएसपी किसी भी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा, "वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही हैं हमारा गठबंधन सर्व समाज से है. इसके आधार पर ही इस बार हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है."


आम आदमी पार्टी- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक  150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पहली बार उत्तर प्रदेश विधान चुनाव लड़ रही आप के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग के 55 उम्मीदवार, 36 ब्राह्मण, अनुसूचित जाति के 31, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और सात व्यापारी वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं.


आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन- बिहार विधान सभा चुनावों में मिली सफ़लता के आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और असदुद्दीन ओवैसी के हौसले काफी बुलंद है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी किस्मत आजमा रही है. ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है.


आजाद समाज पार्टी- वहीं चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी अकले यूपी चुनाव लड़ेगी.  आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला