UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे चंद्रशेखर के पास है कितनी दौलत, जानिए पूरा ब्यौरा
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर पर कई जिलों में 16 केस रजिस्टर्ड हैं. इनमें कई गंभीर मामले भी शामिल हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा हॉट सीटों में से एक गोरखपुर सीट पर सभी की निगाहें हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे. वहीं सीएम योगी के खिलाफ इस सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर चुनावी मैदान में है. चंद्रशेखर ने मंगलवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना पर्चा भर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है.
इतनी है संपत्ति
चंद्रशेखर द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 44 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें 26.14 लाख रुपये की चल और 17 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा चंद्रशेखर ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी भी दी. जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर पर कई जिलों में 16 केस रजिस्टर्ड हैं. इन मुकदमों में इनमें हत्या के प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान, बलवा की साजिश, घर में घुसकर धमकी देने जैसे संगीन मामले भी हैं. यही नहीं चंद्रशेखर पर कोरोना का उल्लंघन को लेकर भी केस दर्ज है.
'लोकतंत्र में नहीं होता गढ़'
आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल करने के दौरान कहा, "लोकतंत्र में कोई गढ़ नहीं है. गढ़ राजशाही में होता है. मैंने यहां से कई लोगों को हारते देखा है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी हार गईं थी."
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात