UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के फाजिलनगर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला करनते हुए कहा कि, ''वे (बीजेपी) परेशान हैं. वे उस दिन को याद नहीं कर सकते जब स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) हमारे साथ शामिल हुए थे. सपा प्रमुख ने कहा कि, मैं मौर्य जी का 2011 से इंतजार कर रहा था. अगर वे उस समय हमारे पास आ गए होते तो हमें 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. अगर ये 2017 में भी आ गए होते तो आज उत्तर प्रदेश आगे दिखाई देता.''
हम और स्वामी प्रसाद मौर्य सरकार चलाएंगे-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि, ''पहले जब हम विधानसभा में एक दूसरे के सामने बैठते थे तो वे (स्वामी प्रसाद मौर्य) विपक्ष की ओर से बोलते थे. हमें जवाब देना था और हम सदन में जवाब देते थे. पहले हम एक-दूसरे के सामने बैठे थे, अब हम एक-दूसरे के करीब बैठेंगे और सरकार चलाएंगे.'' उन्होंने आगे कहा, ''जब बाबा मुख्यमंत्री जी कुशीनगर (Kushinagar)आए थे तब उन्होंने दलितों-पिछड़ों में शैंपू और साबुन बांटा था. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था.''
करहल की जीत सबसे बड़ी हो सकती है-अखिलेश
अखिलेश ने कहा, ''पिछड़ा दलित एक साथ आकर इतना समर्थन करे, यह मैंने पहले कभी नहीं देखा. हो सकता है करहल की जीत सबसे बड़ी जीत हो. मैं चाहता हूं सबसे बड़ी जीत उसकी हो जिसके लिए मैं वोट मांगने आया हूं.'' बता दें कि राज्य में आज पांचवें चरण का मतदान भी चल रहा है. राज्य में 4 चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने थे. इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान की तारीख तय की गई थी. 10 मार्च को मतों की गिनती होगी और इसी दिन नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: