UP Election: BSP के दो पूर्व नेता करेंगे 'साइकिल की सवारी', अखिलेश यादव की पार्टी SP में आज होंगे शामिल
बसपा के पूर्व नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर आज सपा में शामिल होंगे. सपा प्रमुख अखिलेश की आज होने वाली अंबेडकर जनसभा के दौरान दोनों नेता सपा की सदस्यता लेंगे.
यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज बसपा (BSP) के दो पूर्व नेता सपा की साइकिल पर सवार होंगे. बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री और विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर आज अखिलेश यादव की पार्टी ज्वाइन करेंगे. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव अंबेडकरनगर में जनसभा करने वाले हैं. इस दौरान बसपा के दोनों पूर्व नेता सपा में शामिल होंगे. अखिलेश यादव की जनसभा 11.45 बजे अकबरपुर भानमती स्मारक महाविद्यालय में होगी.
लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. बता दें कि कुछ महीने पहले बसपा ने अपने दोनों दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. यूपी में हुए पंचायत चुनाव के दौरान दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा था.
"सीएम योगी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए"
गौरतलब है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी को चुनाव ना लड़ने की सलाह दी थी. अखिलेश ने कहा, ""अब सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वो जा रहे हैं." उन्होंने ये भी कहा कि मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें: