UP Election 2022: सपा नेता का बीजेपी नेता अमित शाह पर बड़ा बयान, जानिए उनके भाषणों को लेकर क्या कहा
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तहत नेताओं में आरोप-प्रत्यरोप का दौर जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गाजीपुर में एक कार्यक्रम में अमित शाह पर लगाया आरोप.
![UP Election 2022: सपा नेता का बीजेपी नेता अमित शाह पर बड़ा बयान, जानिए उनके भाषणों को लेकर क्या कहा UP Election 2022 Leader of Opposition Ramgovind Chaudhary said in Ghazipur that BJP is doing revenge politics, people will take revenge by defeating ANN UP Election 2022: सपा नेता का बीजेपी नेता अमित शाह पर बड़ा बयान, जानिए उनके भाषणों को लेकर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/01/87403aae87bf53dfc51d16efecc3afb8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का प्रचार-प्रसार के लिए लगतार दौरा जारी है. इसी सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी आज जनपद गाजीपुर पहुंचे. जहां वह जिला पंचायत हाल में लोकबंधु राजनारायण की याद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने एबीपी गंगा से विशेष बातचीत की. इस बातचीत में समाजवादी पार्टी के जरिये जारी किए गए कैलेंडर के लोकार्पण के सवाल पर कहा कि, हम कैलेंडर का लोकार्पण इसलिए कर रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने पुरखे-पुरनिया को ना भूलें. उनके जरिये किए गए कार्यों को याद करें और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें.
बीजेपी को हराकर लड़ाई का अंत करेगी जनता
इस दौरान उन्होंने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. जहां मंच से उन्होंने एक महिला के चलते पूरी महाभारत की बात की. जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस संबंध में विस्तार से बताया कि जब भी महिलाओं पर अत्याचार अनाचार होता है, तो शासन का अंत होता है. मां सीता का अपहरण रावण ने किया, उसका भी अंत हुआ. द्रोपदी को जिसने भी नंगा किया उसका भी अंत हुआ. अब उत्तर प्रदेश के पिछले दिनों हुए जिला पंचायत चुनाव में दर्जनों मां बहनों की साड़ी खींची गई नंगा किया गया. उन्होंने इस पर आगे कहा कि अब वह जमाना नहीं है की तलवार और बंदूक से लड़ाई हो. हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग हैं. इन महिलाओं के अपमान का बदला लेने के लिए बीजेपी को हरा कर, प्रदेश में जनता लड़ाई का अंत करेगी.
इस दौरान दौरान इत्र व्यवसायी आईटी रेड के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "बदले की भावना से और अपमान करने के नियत से यह कार्रवाई की गई है." आगे उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि बीजेपी ने अपने ही लोगों पर कार्रवाई कर ली. जबकि वह समाजवादी पार्टी की समझ करके रहे थे. अब उन्होंने ऐसा करके अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "आज हमारे नेता जो कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे, उसके पहले ही समाजवादी पार्टी का जो एमएलसी हैं. उसके यहां छापा मार दिया. वहीं बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह को ले कर कहा कि, "अमित शाह कुछ पढ़े-लिखे नहीं है, दूसरा कोई लिख कर देता है तो वह मंच पर पढ़ते हैं."
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)