UP Elections 2022 Live: स्वामी प्रसाद मौर्य बाग़ी विधायकों के साथ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Live Updates: यूपी चुनाव से पहले राज्य में सीट शेयरिंग, दल-बदल की हलचल तेज हो गई है. चुनाव से संबंधित ब्रेकिंग और बड़ी खबरों का लाइव अपडेट यहां पढ़ें

ABP Ganga Last Updated: 13 Jan 2022 05:31 PM
कल कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेगी SP

 सूत्रों के मुताबिक सुबह 10.30 बजे समाजवादी पार्टी दो चरणों के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले

जिनको टिकट नहीं मिलने की संभावना है वे जा सकते हैं. UP की राजनीति में ऐसा होता है. जिनको टिकट नहीं मिलने वाले हैं, वे इधर-उधर जाते हैं. हमारे पास ज़्यादा विधायक है तो हम कुछ विधायकों के टिकट काटेंगे उनको पहले सूचना मिल जाती है तो वे दूसरे दलों में जाएंगे ही.

स्वामी प्रसाद मौर्य बाग़ी विधायकों के साथ अखिलेश से मिलने पहुंचे

जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पहुंचे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, उनके साथ हैं- धर्म सिंह सैनी, रोशन लाल, ब्रजेश प्रजापति, विनय शाक्य-देवेश शाक्य, डाक्टर मुकेश वर्मा


 

कांग्रेस ने किस सीट पर किसे टिकट दिया, डिटेल्स

  • गौतम बुद्ध नगर की तीनों सीटों पर कॉंग्रेस ने उम्मीदवार किए घोषित. नोएडा से पंखुड़ी पाठक, दादरी से दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर से मनोज चौधरी को मिला टिकट

  • मेरठ - कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा से अर्चना गौतम ओर किठौर सीट से बबीता गुर्जर को टिकट दिया.

  • फ़तेहपुर- कांग्रेस ने जिले से 1 प्रत्यासी किया घोषित. 242 विधानसभा हुसैनगंज सीट से कांग्रेस ने शिवकांत तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया. इस सीट ने वर्तमान समय बीजेपी से विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह हैं जो इस समय प्रदेश सरकार में खाद्य व रशद राज्यमंत्री है.

  • सोनभद्र- ओबरा विधानसभा सीट (402 अनुसूचित जनजाति ) से रामराज गोंड़ बनाये गए प्रत्याशी. रामराज गोंड़ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष है. जुलाई 2019 में उभ्भा गोली कांड के बाद रामराज गोंड़ चर्चा में आये थे. उभ्भा गांव के निवासी है और आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जे का मुद्दा उठा चुके हैं. 

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले धर्म सिंह सैनी?

हर दिन 20 तारीख तक मंत्री और विधायक इस्तीफा देंगे.

इस्तीफों पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का बयान

नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने आज कहा- कथनी और करनी में अंतर या गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले मुहावरे का प्रैक्टिकल देखना हो तो धरम सिंह सैनी जी का दो दिन पहले का वीडियो और आज की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर देख लीजिए! अपनी खुद की सीट खतरे में है तो नाखून कटा के शहीद होने का ढोंग रचा जा रहा है! जनता सब देख रही है और सब समझ रही है! अपनी विधानसभा की जनता के बीच कौन सा मुँह लेकर जायेंगे? प्रदेश की जनता सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है और आने वाले 10 मार्च को स्वार्थी और मौकापरस्त लोगों का बोरिया बिस्तर समेट देगी!

राकेश टिकैत से मिले संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुजफ्फरनगर में उनके आवास पर मुलाकात की.

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत
कांग्रेस के आरोप -


  • केदारनाथ-बद्रीनाथ बोर्ड में नियुक्तियाँ गैरकाननी हैं, चुनाव घोषणा के बाद की गई.

  • उसी तरह VC की नियुक्तियाँ हुई

  • अन्य सरकारी विभागों में भी पिछली तारीख से नियुक्तियाँ हुई हैं

  • विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सामने अपनी बात रख कर कार्रवाई की मांग की है

  • कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में रणदीप सुरजेवाला, देवेंदर यादव, गणेश गोदियाल, अमन पवार, प्रणव झा रहे शामिल. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री धामी समेत अधिकारियों पर मुदकमा दर्ज करने, सभी नियुक्तियों पर रोक लगाने और राज्य सरकार द्वारा चुनाव के एलान के 72 घन्टे पहले और बाद में लिए गए फैसलों की जांच करवाने की मांग की है.

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर प्रियंका ने कहा

ये हर चुनाव में होता है. कुछ लोग आते हैं कुछ लोग जाते हैं. कुछ घबरा जाते हैं. हमारे संघर्ष के लिए हिम्मत की जरूरत है. किसी के जाने से दुख तो होता ही है.

अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाली महिलाओं के साथ है कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा- हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है.

कांग्रेस में किसे कहां से मिला टिकट

  • नोएडा से पंखुड़ी पाठक

  • लखनऊ सेंट्रल से सदफ जफर

  • सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फर्रूखाबाद से टिकट

  • रामपुर खास से आराधना मिश्रा (मौजूदा विधायक)

  • उन्नाव से रेप पीड़िता की मां आशा देवी को टिकट

  • सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों के लिए आवाज उठाने वाले नेता को उम्भा से टिकट

  • शाहजहांपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे को टिकट

  • कांग्रेस नेता सदफ NRC विरोधी आंदोलन में जेल गई थी

प्रियंका गांधी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

प्रियंका गांधी ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इसमें 50 सीट पर महिलाएं हैं. प्रियंका ने कहा- संघर्षशील महिलाओं को टिकट दिया, संगठन से लेकर पत्रकार, अभिनय क्षेत्र के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. 

बीजेपी के एक और विधायक ने इस्तीफा दिया

बीजेपी के एक और विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दिया. मुकेश वर्मा विधानसभा- शिकोहाबाद , जनपद- फिरोजाबाद से विधायक हैं. मुकेश वर्मा भी पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस्तीफा देने के बाद विधायक मुकेश वर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा – हमें बीजेपी ने धोखा दिया, जहां स्वामी मौर्या जी जाएंगे वहीं हम जाएंगे. हमें बीजेपी ने धोखा दिया. 23 करोड़ लोगों की जिम्मेदरी सीएम की है. सीएम से कई बार शिकायत की है. जहां स्वामी मौर्या जी जाएंगे वहीं हम जाएंगे. अभी बहुत विधायक संपर्क में हैं.





 

राकेश टिकैत से मिलेंगे संजय राउत

शिवसेना के संजय राउत ने आज कहा, ''हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि UP में परिवर्तन हो और परिवर्तन हो रहा है. मैं पश्चिम UP जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें UP में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए.''

BJP और गठबंधन के बीच यूपी में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय

सूत्रों के मुताबिक अपना दल 14 और निषाद पार्टी 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव. बाकी सीटों पर भाजपा उतारेगी उम्मीदवार. देर रात हुई बैठक में अपना दल 25 और निषाद पार्टी 30 सीटों की कर रहा था डिमांडलेकिन अमित शाह की मौजूदगी में फार्मूला तय हुआ. पिछले चुनाव में अपना दल 11 सीटों पर लड़ा था चुनाव, इस बार 3 सीटें ज्यादा दी गई.

बैकग्राउंड

उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.


 चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित होंगे. 


किस चरण में किन सीटों पर होगा मतदान


उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जिसमें 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ की 58 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा. 


तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर की 59 सीटों पर मतदान होगा.


चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की 60 सीटों पर मतदान होगा.


पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस दौरान 11 जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज की 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा. 


छठवें चरण के दौरान 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को वोटिंग होगी. इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा. 


सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चु

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.