UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान का आज शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'संकल्प लोक कल्याण का माध्यम है, संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए लिया जाता है. हमने 2017 के सभी संकल्पों को पूरा किया है.' उन्होंने पहली की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि 'पहले की सरकारें किसानों पर गोली चलाती थीं, पहले गौ-हत्याएं और गौ-तस्करी होती थी जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर प्रदेश में दंगे होते थे, हमारी सरकार आई तो हमने गौ तस्करी रोकी और आज हम लगभग 7 लाख गौवंश की देखभाल सरकारी संरक्षण में कर रहे हैं.'
सीएम योगी ने ट्वीट कर कही ये बात
सीएम योगी ने कहा, 'हमारा संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं, लोक कल्याण के लिए और राष्ट्र कल्याण के लिए है. आज से आरंभ हो रहे 'यूपी नं. 1- सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान के साथ आप सभी जुड़िए और अपने सुझाव दीजिए. इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं.' उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, 'हमें उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. इस दृष्टि से आपके सुझाव हमारे संकल्प का आधार बनेंगे. हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि बीजेपी आपको बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने के साथ ही प्रदेश को बेहतर विकास की ओर उन्मुख करेगी.'
जनता से मिले सुझावों से तैयार होगा संकल्प पत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए गांव और शहरी क्षेत्र के लिए बीजेपी आंकाक्षा पेटी रखेगी. इसके तहत जनता से आए सुझावों से संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया था. हमने घोषणा पत्र से संकल्प पत्र जारी किया क्योंकि संकल्प वही, जिसका कोई विकल्प नहीं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: निरहुआ के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा