UP Assembly Election 2022: प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मनभावन तरीके से लोग वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में सांसद रामगोपाल यादव ने बयान दिया कि समाजवादी पार्टी के राज में अयोध्या में राम मंदिर और तेजी से बनेगा. अगर इस बार सरकार आई तो सबसे पहले राम मंदिर का काम पूरा करवाएगी. बीजेपी को 'चंदा चोर' बताने पर अयोध्या के संतों ने नाराजगी जाहिर की है.


संतों ने कहा कि अब तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ दें. हिंदू समाज के लोग आपके दूसरे चेहरे से वाकिफ हैं. संतों के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए एक रुपया दान नहीं करनेवाला चंदा चोर चंदा चोर चिल्ला रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो हिंदुस्तान के लोग मंदिर निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपए दे सकते हैं.


संतों ने रामगोपाल यादव के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने रामगोपाल यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रामगोपाल के बयान पर हंसी आती है. महंत राजू दास ने कहा कि उनको बयान देना चाहिए था कि जिस तरीके से अयोध्या में भव्य दिव्य मंदिर बन रहा है उसी तरह उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा. रामगोपाल पर हमलावर होते हुए बोले कि आप के स्वप्न में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं तो फिर आप अयोध्या की बात क्यों कर रहे हैं?


राजू दास ने कहा कि आप के मूल मुस्लिम वोटरों को भी आप की सच्चाई का पता लगना चाहिए. उनको चाहिए कि आपके विचारों को सुने. जिसने राम भक्तों पर गोली चलवाई, 84 कोसी परिक्रमा पर अयोध्या के साधु-संतों को जेल भिजवाया उनको हम लोग भूले नहीं हैं. राजू दास ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति बंद कर हिंदुओं को बरगलाना छोड़ दें. भोले भाले हिंदू अब आपके बहकावे में आने वाले नहीं हैं. राजू दास ने रामगोपाल यादव को कालनेमि और गिरगिट जैसा रंग बदलने वाले चेहरे की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि बहुत तेजी के साथ राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और भव्य राम जन्मभूमि हिंदू जनमानस के सहयोग से बन रहा है उसमें आपका कोई एहसान नहीं है. 


Firing on Owaisi Car: किस पर शक, हमले के वक्त वहां क्या थे हालात? काफिले पर गोलीबारी के बाद ओवैसी ने बताया सबकुछ


Punjab Assembly Election 2022: 'Navjot Sidhu हीरो थे और रहेंगे, CM कौन बनेगा, इससे फर्क नहीं पड़ता', बोलीं पत्नी नवजोत कौर सिद्धू


रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्किराम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता के बयान का कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी के मुखिया का कहना है कि सत्ता में आएंगे तो अयोध्या का नाम बदलकर फिर फैजाबाद कर देंगे, 2,000 मस्जिद बनाएंगे. आज तक समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता रामलला का दर्शन करने नहीं आया. रामगोपाल यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूरज अगर पश्चिम से निकल सकता है तो समाजवादी राम मंदिर का समर्थन कर सकते हैं. असंख्य हिंदुओं की हत्या का आरोपी क्या मंदिर बनवाएगा? सनातन धर्म अपने आप में सक्षम है.


कल्किराम ने कहा कि चंदा चोर कहने की जरूरत नहीं. अपनी मर्यादा में रहकर ही बात करें. कल्किराम ने दावा किया की आवश्यकता पड़ी तो हिंदुस्तान के लोग एक लाख करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण में दे सकते हैं. राम मंदिर के लिए दान देने वाले को कोई आपत्ति नहीं लेकिन एक भी पैसा नहीं देनेवाला चंदा चोर चंदा चोर चिल्ला रहा है. महंत ने कहा कि राम मंदिर का नाम और मोदी को गाली दिए बिना सपा की राजनीति ही नहीं शुरु होती. आज इनकी मजबूरी है राम मंदिर का नाम लेना. पूर्व में कभी उन्होंने राम मंदिर नहीं कहा. उनका संबोधन अक्रांता लुटेरे बाबर के नाम से ही होता था. उन्होंने कहा कि मोदी की देन है कि आज विवश हैं राम मंदिर कहने के लिए.