UP Assembly Election 2022: महोबा में तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह हेलीकॉप्टर से महोबा के महोबकंठ इलाके में पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ साथ सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, जबकि दूसरे चरण में उनकी खुद गर्मी निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में पश्चिम की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मामले में उन्हें पहली बार खुलकर मतदान किया है. सपा में शासनकाल में एक परिवार राज करता था और प्रदेश को लूटता था.
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में होने वाले मतदान में जनपद महोबा शामिल है. ऐसे में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. बीजेपी पुनः सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. यहीं वजह है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह महोबा में चरखारी विधानसभा के प्रत्याशी ब्रजभूषण राजपूत के पक्ष में वोट मांगने के महोबकंठ के मेला मैदान में पहुंचे. जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके के लोग इकट्ठा दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाओं से सीधे आम जनता को फायदा पहुंचा है. 2 करोड़ 18 लाख शौचालय बनाए गए, गरीबों को पीएम आवास दिए गए और सबसे दिव्य यह कि कुंभ के दौरान 70 साल बाद किसी पीएम ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया है. उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला और कहा कि सपा की सरकार में राह जाती लड़कियों स्कूटी सहित अगवा कर लिया जाता था और लोग पुलिस थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखवा पाते थे और रिपोर्ट लिख भी जाती थी तो आजम खान के फोन से मुलजिम छूट जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है बीजेपी सरकार में खेत से फावड़ा उठाने में भी लोग डरते हैं.
स्वतंत्रदेव सिंह ने कही ये बात
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा सरकार में बिजली ना आने से मजदूर और किसान अपने घर में भरपेट भोजन भी नहीं खा पाते थे और अब जब सीएम योगी 24 घंटे प्रदेश में बिजली दे रहे हैं मजदूर, किसान अपनी पत्नी का चेहरा देखते हुए दो रोटी ज्यादा खाता है. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्ना पाकिस्तान की बात करने वाले विकास की बात कर रहे हैं. हमें तो डर है कि कहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति हटाकर कहीं जिन्ना की मूर्ति न लगवा दे. उन्होंने मौजूद जनता से कहा कि भूलकर भी सपा पर आंख बंद करके यकीन न करना और मतदान सिर्फ कमल का बटन दबाकर करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में गुंडई खत्म हो गई और जिसने भी गुंडई की उसके घर शाम को बुलडोजर भी पहुंचा और उसे धराशाई कर दिया.
अखिलेश यादव पर सीधा निशाना
अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि उटपटांग की बात करते हैं. पाकिस्तान, जिन्ना और चिलमबाज की बात करते हैं. आपने सरकार चलाई है. लेकिन अब सत्ता में आने वाले नहीं है इसलिए भड़ास निकाल रहे हैं. मुलायम सिंह से कारण सत्ता एक बार मिल गई, अब दूर दूर तक सत्ता नहीं मिलने वाली. अखिलेश सरकार की नियुक्तियों के दौरान पिछड़ों को दरकिनार किया गया, वो क्यों वोट इन्हें दें. नौकरी छोड़ो यह तो इनका मकान दुकान सब लूट लेंगे. इनकी सरकार में सिर्फ गुंडागर्दी हुई थी. अखिलेश के गर्मी निकलने वाले बयान पर कहा कि वह क्या गर्मी निकालेंगे उनकी खुद गर्मी निकल गई है. पूरे तरीके से साफ हो गए हैं और स्थिति दयनीय हो चुकी है. वहीं, कहा कि पश्चिम में जाट ने पहले भी भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया और अब फिर बीजेपी को ही वोट किया है.
ये भी पढ़ें-