UP Election 2022: यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, कल अखिलेश के लिए प्रचार भी करेंगी
UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज लखनऊ पहुंच रही हैं. वे यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी और कल यानी 8 फरवरी को अखिलेश के समर्थन में प्रचार भी करेंगी.
Mamata Banerjee Lucknow Visit Today: यूपी विधानसभा चुनाव में अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी खेला करने पहुंच रही हैं. ममता आज लखनऊ (Lucknow) आ रही हैं. वे यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ बैठक करेंगी और कल यानी 8 फरवरी को अखिलेश के समर्थन में वर्चुअल रैली (Virtual Rally) भी करेंगी. गौरतलब है कि अखिलेश भले ही बंगाल चुनाव में दीदी के लिए प्रचार करने नहीं पहुंचे थे लेकिन ममता बनर्जी को उन्होंने खुला समर्थन दिया था. अब उसी कर्ज की वापसी ममता लखनऊ दौरे में करने जा रही हैं जिसका एलान कल रैली और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है.
अखिलेश यादव भी चाहते थे की ममता बनर्जी यूपी में उनकी पार्टी के लिए करें प्रचार
बता दें कि खुद अखिलेश यादव भी चाहते थे कि दीदी यूपी में उनकी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें. अब तक एसपी को क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ NCP, RJD समर्थन दे चुके हैं और अब TMC का साथ मिलने की भी उम्मीद है.
ममता बनर्जी 2024 के प्लान के तहत क्षेत्रीय दलों से मिला रही हैं हाथ
हालांकि सीएम ममता बनर्जी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि TMC यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी TMC का यूपी में जनाधार भी नहीं है लेकिन ममता का समर्थन अखिलेश की ताकत और बढ़ाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि ये 2022 से आगे बढ़कर ममता का 2024 का प्लान है जिसमें वो अपनी पीएम पद की दावेदारी के लिए क्षेत्रीय दलों से हाथ मिला रही हैं. ममता बनर्जी गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस दलों का मोर्चा बनाना चाहती हैं. यूपी में अखिलेश इसमें अहम कड़ी हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना