UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची मेनका गांधी यहां पार्टी प्रत्याशियों के लिए कैंपेन कर रही हैं. इस क्रम में वो आज इसौली क्षेत्र में पहुंची थी. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने दो चरण के हुए चुनाव पर कहा कि हम लोग सब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन मुझे अभी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा. लेकिन लगता है कि हम लोग जीत जाएंगे. क्योंकि जितने संगठन बीजेपी के पास हैं शायद ही किसी और के पास हो और संगठन अगर मन लगा ले तो कोई हरा ही नहीं सकता.
मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए कहा कि हमें तेजी की जरुरत है क्योंकि यह बहुत छोटा इलेक्शन है. फिर नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि टिकट भी बंटे तो आखरी दिन पर. बहुत तेजी की जरूरत है अभी वो तेजी आई नहीं. लेकिन आ जाएगी दस दिन बाकी हैं. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मदद करें. गुजरात की कंपनी द्वारा 23 हजार करोड़ के घोटाले के मामले पर मीडिया के सवाल पर कहा कि वो लोग अभी तक घूम फिर रहे हैं, आजाद हैं. और हमारे गांव में एक लड़का है उसका आरसी कटा है क्योंकि उसने 15 हजार रुपए बिजली का बिल नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश में अगर न्याय एक समान होता तो कितना अच्छा होता. हमारे पास सब है बस न्याय की जरूरत है.
मेनका गांधी ने दिया था ये बड़ा बयान
बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी मेनका गांधी ने सांसद मेनका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आशीष मिश्रा टेनी के बेटे की जमानत पर बड़ा बयान दिया था. पार्टी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. लेकिन इसके बाद मेनका गांधी ने कहा था कि देश का गरीब से गरीब आदमी अदालत से न्याय मांगता है. लेकिन कत्ल के आरोपी को यदि इतने कम समय में जमानत दे दी जाएगी तो इस पर सवाल उठना लाजमी है. उन्होंने कहा था कि अदालत के इस निर्णय पर लाखों-लाखों लोगों ने टिप्पणी की है. यह हम सब के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कहा- 'इनका बस चलता तो हर शहर में माफियागंज नाम का मोहल्ला होता...'