UP Election 2022: पडरौना विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पडरौना सीट से मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अजय कुमार लल्लू को तमकुहीराज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
![UP Election 2022: पडरौना विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी UP Election 2022: Manish Jaiswal will be Congress candidate from Padrauna assembly seat ann UP Election 2022: पडरौना विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/f291eade506ab19b9dad397b04fba634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: कांग्रेस ने कल यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमे कुशीनगर जनपद की दो विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किये गए हैं. जिसमें तमकुहीराज (331) विधानसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पडरौना (330) विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल "मंटू" प्रत्याशी घोषित किये गए हैं. कभी स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रहे मनीष जायसवाल 2012 में बसपा के चुनाव चिन्ह पर तमकुहीराज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था. 2017 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा का दामन छोड़ कर आरपीएन सिंह के साथ कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था. 2017 विधानसभा चुनाव में मनीष जायसवाल की माता शिवकुमारी देवी पडरौना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनी लेकिन वह भी चुनाव हार गईं.
युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं मनीष जायसवाल
कांग्रेस के पडरौना सीट से 42 वर्षीय उम्मीदवार मनीष जायसवाल युवाओ के बीच लोकप्रिय हैं. मनीष जायसवाल स्नातक तक कि पढ़ाई की है. मनीष जायसवाल ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि उनका मुख्य मुद्दा विकास का है और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. मनीष का आरोप है कि यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार 13 वर्ष से विधायक हैं लेकिन उन्होंने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया है. कांग्रेस सरकार में बनी सड़के जर्जर हो चुकी हैं. मनीष जायसवाल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तमकुहीराज विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं. दोनों ही नेताओं ने इस बार विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)