UP Election 2022: मायावती के ओएसडी रहे गंगा राम समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल
UP Elections: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती के ओएसडी गंगाराम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
![UP Election 2022: मायावती के ओएसडी रहे गंगा राम समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल UP Election 2022: Many leaders, including Mayawati's OSD, Ganga Ram, joined Congress UP Election 2022: मायावती के ओएसडी रहे गंगा राम समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/38200fe25a3ffc72ad7a03abec0386f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) रहे गंगा राम समेत कई नेताओं ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से रविवार को जारी बयान के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती के ओएसडी गंगाराम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा शिव पूरन सिंह चौहान जहूराबाद (ग़ाज़ीपुर) और राज्यवर्धन सिंह राजू सवायजपुर (हरदोई) भी कांग्रेस में शामिल हो गये.
इस मौके पर लल्लू ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की केन्द्र सरकार ने साढे़ सात साल और योगी सरकार ने साढ़े चार साल केवल जनविरोधी नीतियों के माध्यम से जनता के बीच भय और अशंका का माहौल बनाया.
अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी हो, पेट्रोलियम पदार्थों की एक्साइज ड्यूटी कम करने का विषय हो या नौकरियों के विज्ञापन निकालना हो, यह सब बीजेपी एक बार पुनः जनता को गुमराह करके वोट हासिल करने के लिए षडयंत्र कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Meerut News: नगर निगम की मुहिम, शहर में बनाया I Love Meerut सेल्फी प्वाइंट, जानिए क्या है यहां खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)