UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के उम्मीदवार अब्‍बास अंसारी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.


अब्‍बास अंसारी के एक चुनावी जनसभा में कथित तौर पर दिये गये धमकी भरे संबोधन का वीडियो वायरल किये जाने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने शुक्रवार को बताया कि मऊ कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुभासपा उम्मीदवार अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.


वायरल हुआ वीडियो


अब्‍बास अंसारी के संबोधन से संबंधित एक कथित वीडियो वायरल किया गया है जिसमें वह अधिकारियों को लक्ष्य कर कहते सुने जा रहे हैं, ' जो आज डंडा चला रहे हैं, यहां पर अगले मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव) से कहकर आया हूं....छह महीने तक कोई तबादला, तैनाती नहीं होगी.... जो है वह यहीं रहेगा.... जिस-जिस के साथ जो-जो किया है... उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा.'


केशव प्रसाद मौर्य ने लागाया आरोप


अंसारी के वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कौन सा हिसाब-किताब पूरा करने के ख्वाब देखे जा रहे है, अभी तक हवा का रुख समझ में नहीं आया लगता है--- सपा मतलब गुंडागर्दी.' इसी वीडियो को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्विटर पर साझा कर आरोप लगाया है कि अब्‍बास अंसारी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine Crisis: सोनू सूद ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बचाया, छात्रा ने सहायता के लिए एक्टर की तारीफ की


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव