UP Election 2022: बीजेपी छोड़ इस पार्टी में जा सकते हैं सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, जानें वजह
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. इसका दावा सपा के नेता फखरुल हसन चांद ने किया है.
UP Election 2022: बीजेपी से प्रयागराज की सासंद और पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में शामिल सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी छोड़ सकते हैं. दरअसल, इसका कारण लखलऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलना बताया जा रहा है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है पर इस सीट के लिए पार्टी के दर्जनों नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है.
सपा में शामिल हो सकते हैं मयंक जोशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. रीता बहुगुआ जोशी भी अपने बेटे के लिए पार्टी से इसी सीट के लिए टिकट मांग रही हैं. अभी तक पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मयंक जोशी सपा में शामिल हो सकते हैं. समाजवादी पार्टी भी लखनऊ कैंट से एक जिताऊ प्रत्याशी खोज रही है ऐसे में अगर मयंक जोशी सपा में शामिल होकर अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
सपा नेता ने मयंक के शामिल होने का किया दावा
समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि मयंक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इसे लेकर लखनऊ स्थित सपा कार्यलय में कई नेताओं को बैठक के लिए भी बुलाया गया.
बेटे के लिए सांसदी छोड़ने का भी दिया था ऑफर
अपने बेटे मयंक जोशी के लिए दो सप्ताह पहले रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहा है. ऐसे में उसने टिकट मांगा है जो उसका अधिकार भी है. रीता बहुगुणा जोशी ने यह भी कहा था कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है तो वह सांसद का पद छोड़ देंगी और 2024 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगी.
यह भी पढ़ें: