अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राम नगरी अयोध्या आस्था के साथ राजनीति का बड़ा केन्द्र बन गया हैं. बताया जा रहा है कि देश के 100 से ज्यादा शहरों के महापौर राम नगरी अयोध्या आएंगे. जहां पर वो राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिरों के दर्शन करेंगे. ये जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी है.
150 शहरों के मेयर पहुंचेंगे अयोध्या
बता दें कि अयोध्या पहुंचे इन महापौरों ने शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित एक गोष्ठी में भी हिस्सा लिया था. अयोध्या नगर निगम के प्रवक्ता रामकिशोर यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सभी महापौर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही ये अयोध्या में जारी राम मंदिर के निर्माण को भी देखेंगे. जानकारी के अनुसार भारत के 150 शहरों के मेयर भी इन धार्मिक शहरों के दर्शन करेंगे.
विकास और राम मंदिर के निर्माण की लेंगे जानकारी
वहीं अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि काशी के बाद 18 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे 150 महापौर अयोध्या पहुंचेंगे और वो करीब 4 घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे. इस दौरान उन्हें अयोध्या के विकास और राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी महापौरों को दी जाएगी. सभी मेयर सरयू तट, हनुमानगढ़ी और रामलाला के दर्शन पूजन भी करेंगे.
कई राज्यों के सीएम भी कर चुके हैं दौरा
वहीं इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राम नगरी पहुंचकर राम लला के दर्शन किए थे. और अब उन्हीं की तर्ज पर भारत के 150 शहरों के मेयर भी इस धार्मिक शहर के दर्शन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: कितनी सीट चाहते हैं शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव कितने पर राजी? जानिए