UP Election 2022: अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह
UP Election: मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव वोट डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जब पूरा मुलायम सिंह यादव परिवार एक साथ वोट डालने के लिए निकला, तो कुछ प्रमुख सदस्य अनुपस्थित थे. रविवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव वोट डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे. मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने भी वोट नहीं डाला.
यह पहला मौका है जब साधना गुप्ता, प्रतीक और अपर्णा ने वोटिंग से दूरी बना रखी थी. खबरों के मुताबिक, यादव खानदान और अपर्णा के पिछले महीने बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही संबंधों में खटास आ गई है. वह बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं और सपा के खिलाफ बोल रही हैं. अपर्णा के इस फैसले पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव पहले ही नाराजगी जता चुके हैं.
मुलायम व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने इटावा जिले के अपने पैतृक गांव सैफई में मतदान किया. मुलायम व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल थी, जहां सत्तारूढ़ भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी दल सपा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने थे.
अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 में सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

