UP Election 2022: क्या चाय बेचकर PM Modi की नकल कर रहे हैं नंद गोपाल नंदी? मंत्री ने दिया ये दिलचस्प जवाब
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों बेहद अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे कभी दुकानों पर जलेबी छानते नजर आते हैं तो कभी फुटपाथ पर चाय खौलाते नजर आते हैं.
UP Election 2022: यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इन दिनों अनूठे अंदाज़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मंत्री नंदी लोगों से जनसंपर्क के दौरान कभी किसी दुकान पर जलेबी बनाने लगते हैं तो कभी पकौड़ी व कचौड़ी छानते हुए नज़र आते हैं.
वहीं अपने चुनाव क्षेत्र प्रयागराज की दक्षिणी सीट पर लोगों से मुलाकात के दौरान वह फुटपाथ पर लगे एक टी स्टाल पर पहुंच गए. यहां चाय वाले को किनारे कर उन्होंने खुद ही दुकान संभाल ली. इस दौरान मंझे हुए चाय वाले की तरह उन्होंने चाय भी खौलाई और फिर उसे कुल्हड़ में निकाला और लोगों को अपने हाथ से चाय का प्याला भी थमाया.
लोग सियासी चाय भी चुस्कियों के साथ करेंगे पसंद- नंदी
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस दौरान ABP गंगा चैनल से ख़ास बातचीत करते हुए मज़ाकिया और हलके फुल्के अंदाज़ में तमाम सियासी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह उनके हाथ की बनी चाय लोगों को पसंद आई है, उसी तरह सियासी चाय भी लोग चुस्कियों के साथ पसंद करेंगे. मंत्री नंदी ने हाथ में बटर लेकर बताया कि जनता को मक्खन लगाना उनके लिए कतई मुश्किल नहीं है.
मंत्री नंदी का यह अंदाज़ बना चर्चा का विषय
उनके मुताबिक़ वह चाय बेचकर पीएम मोदी की नक़ल कतई नहीं कर रहे हैं, बल्कि फुटपाथ दुकानदारों का हाथ उन्हें अपनेपन का एहसास कराते हैं. चाय खौलाते वक़्त ABP गंगा चैनल से चुटीले अंदाज़ में की गई बातचीत के दौरान टी स्टाल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं मंत्री नंदी का यह अंदाज़ लोगों के बीच चर्चा का सबब बन गया.
ये भी पढ़ें