UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सपा-बसपा ने युवाओं साथ छल कपट किया है. अखिलेश यादव ने लैपटॉप देना शुरू किया लेकिन पूरा नहीं किया. पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा के नाम पर वोट लिया लेकिन बीजेपी सरकार विश्वकर्मा के नाम पर योजना लायी. सपा-रालोद की संयुक्त रैली पर सिद्धार्थनाथ ने कहा कि 2017 में भी बड़े दल साथ आये और दो भाई बन गए. इसके बाद 2019 में भी महागठबंधन किया था. 'बुआ बबुआ' का सूपड़ा साफ हो गया. जितनी भी पार्टी हैं सबको जोड़ लें, सिर्फ छोटे नहीं जिनसे पहले किया उन्हें भी जोड़ लें. उन्होंने एक बार फिर अखिलेश को 'क्रेडिट चोर' कहा. केशवदेव मौर्य के राम मंदिर वाले बयान पर कहा कि जनता जवाब मांगेगी, जनता साइलेंट वोटिंग कर जवाब देती है. उन्होंने कहा कि गेरुए रंग से नफरत करनेवाले को सूर्य की रोशनी बंद कर देनी चाहिए.
कांग्रेस की महिलाओं पर घोषणा को लेकर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समय बता देगा. पहले तो कांग्रेस में एक डिमांड थी की जो मां है वो बेटी को बना दे. लेकिन जहां बेटी को बना नहीं सकते वहां बेटे के लिए सीट रिज़र्व है. उन्होंने कहा कि उस पार्टी में महिलाओं की बात करना शोभा नहीं देता. जेएनयू में बाबरी मस्जिद को लेकर लगाए गए नारों पर भी सिद्धार्थनाथ सिंह ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के किसी कोने से कोई प्रयास कर ले, हमने पहले भी कहा था राम मंदिर यहीं बनेगा. जितने भी कोई घोड़े खोल ले जहां बन रहा वहीं भव्य मंदिर बनेगा.
बीजेपी फिर से बनाने जा रही सरकार-सिद्धार्थनाथ सिंह
सिद्धार्थनाथ ने कहा कि बीजेपी ने योगी आर्थिक मॉडल नीति बनाई है. 2017 में सरकार आयी तो 18 फीसदी बेरोजगारी थी. आज 5 फीसदी बेरोजगारी रह गयी है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए 2018 में स्थापना दिवस पर बीजेपी की योगी सरकार ने ODOP की घोषणा की. आज विश्वभर में ODOP की चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया कि 2017 के अंदर 88,967 करोड़ का निर्यात था, 2019-20 में 1,20,356 करोड़ हो गया. साढ़े 4 साल में रोज़गार के अवसर देने से प्रत्यक्ष 2.6 करोड़ को नौकरी मिली. प्रदेश में साढ़े 4 साल में MSME के तहत 85 लाख यूनिट खड़ी की गई. सपा से पूछा जाए कि उसने कितने युवाओं की नीतिगत मदद की. उन्होंने सपा पर चुटकी ली और कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी. सिद्धार्थनाथ ने दावा किया बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही है.
Viral Video: पुलिस ने पिता को मारा थप्पड़ तो फूट फूट कर रोने लगी बेटी, जानें क्या है पूरा मामला
Viral video: तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी ने अब बॉलीवुड के इस गाने पर मचाया धमाल