उन्नाव में आयोजित ठाकुर देवकी नंदन जी महाराज की कथा के कार्यक्रम में सूबे के मंत्री मोहसिन रज़ा पहुंचे. मंत्री मोहसिन रज़ा ने ठाकुर देवकी नंदन जी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया और कथा सुनी. पत्रकारों से बात करते हुए वसीम रिज़वी के हिन्दू धर्म अपनाने के मामले में मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि ये हिंदुस्तान है, यहां सभी लोग स्वतंत्र हैं. मोहसिन रज़ा ने मथुरा मामले पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमने संपूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर तरफ चौमुखी विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पहले आप सकरी गलियों से जाते थे अब विकास हुआ है. आज भगवान भोलेनाथ की नगरी में जाइएगा तो श्रद्धालु कल्पना नहीं कर सकते कि कितना आमूल-चूल परिवर्तन आया है. अयोध्या आप जा कर देखिए प्रभु श्री राम की नगरी. राम की जन्मस्थली जाने में श्रद्धालुओं को डर लगा रहता था कि कहीं गोली न चल चल जाए. आज उनके बलिदान की बदौलत भगवान श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. इसकी आधारशिला रखी जा चुकी है. ऐसे ही बात करें तो अब मथुरा की बारी है. अगर हम विकास नहीं करवाएंगे तो विपक्ष कहेगा कि साहब आपने कहा था विकास नहीं किया. उन्होंने विपक्ष के नेताओं कृष्ण जी, प्रभु श्रीराम में आस्था का सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि विपक्षी नेताओं की भोलेनाथ में आस्था है या नहीं. उन्होंने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति, तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करते हैं, इसलिए हम अपने आराध्य का विकास करना चाहते हैं.
ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहे जाने का जवाब देते हुए मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि हमारी सिर्फ एक टीम है और उसके सदस्य हैं उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता, हम उनकी टीम हैं. हमारी भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता का काम करने के लिए समर्पित है, इसलिए हमारी कोई बी टीम नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश की जनता को अपनी टीम बताया. मंत्री मोहसिन रज़ा ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं, खासकर उत्तर प्रदेश में. हमारे बड़े बड़े 3 आराध्य हैं, कैसे इनको छोड़कर तुष्टीकरण की राजनीति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हमने अपने आराध्यों का विकास किया है, सौन्दर्यीकरण भी किया है. आज अयोध्या का भव्य राम मंदिर बन रहा है, उस पर रोड़ा डालने वाले लोग मथुरा पर सवाल क्यों उठा रहे हैं. इनसे सवाल पूछा जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इतने सालों तक कांग्रेस, सपा, बसपा अयोध्या के राम मंदिर में रोड़ा अटकाती रहीं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी कुछ लोग कहते हैं कि सरकार में आएंगे तो ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे और धारा 370 कश्मीर से हटाएंगे. ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया जाए, इनको उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता चुनाव में जवाब देगी.