UP Election 2022: शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब', कहा- जो बाप का नहीं हुआ, आप का क्या होगा
UP Election 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव को लेकर गंभीर टिप्पणी की.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने देवरिया (Deoria) में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)को लेकर गंभीर टिप्पणी की.
उन्होंने कहा "अखिलेश यादव आज के औरंगजेब है. जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आप का क्या होगा. यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह मुलायम सिंह यादव ने कहा था. औरंगजेब ने भी यही किया था अपने बाप को जेल में बंद कर दिया भाईयों का कत्ल कर दिया."
शिवराज सिंह चौहान ने समझाया BABA का मतलब
इसके अलावा सीएम चौहान ने अखिलेश के बाबा मुख्यमंत्री वाले तंज पर भी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश जी, ...अखिलेश, बाबा (BABA) में B का मतलब है बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है, A का मतलब एक्टिव, हमेशा लोगों के लिए काम करना. दूसरे B का मतलब है शानदार (ब्रिलिएंट ) और दूसरे A का मतलब है अटेंटिव (चौकस).
बता दें अखिलेश यादव ने रविवार को अयोध्या में सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा- "काका गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे. काका का मतलब है काले कानून. उत्तर प्रदेश में लगभग 11 लाख पद खाली है, जो भरे जाने हैं. इस सरकार ने नहीं भरे हैं. सपा की सरकार आएगी तो 11 लाख नौजवानों को नौकरी देगी."
शिवराज सिंह चौहान द्वारा BABA का फुलफॉर्म बताए जाने की प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा- "भाजपा नेता अब एबीसीडी सीख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, "जब काका चले गए तो बाबा भी चले जाएंगे" (अगर काले खेत कानून वापस ले लिए गए, तो योगी जी भी वापस चले जाएंगे) ... उन्होंने सब के नाम बदल दिए, अब उनका नाम बाबा बुलडोजर रखा गया है."
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही