Mukhtar Abbas Naqvi on SP-BSP-COngress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 'अपराधियों की हिरासत' बनाम 'अपराध की हिफाजत' जनता के लिए बड़ा मुद्दा है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नकवी उत्तर प्रदेश के रामपुर में 'सेवा दिवस' के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए.


अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान सियासी आकाओं की हिफाजत में लगे गुंडे-माफिया, अब हिरासत में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की चोट गुंडों को लग रही है, लेकिन चीख उनके सियासी संरक्षकों की निकल रही है.'' नकवी ने यह दावा भी किया ''सपा-बसपा-कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में ''बिना जमीन के जमींदारी' और 'बिना जन समर्थन के जागीरदारी' के लिए जद्दोजहद कर रही हैं.''


नकवी ने टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की


मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर के धमौरा में टीकाकरण केंद्र पर 'सेवा दिवस' में शामिल हुए. उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव चिन्ह बदलने के बयान पर नकवी ने कहा कि इसके बारे में हम आगे बताएंगे.


उत्तर प्रदेश में बच्चों के बुखार को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने पर नकवी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ महान वैज्ञानिक होते हैं, कुछ महान भविष्यवक्ता होते हैं, ऐसे भविष्य वक्ताओं पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए. हमें भय और भ्रम से दूर रहना चाहिए. अगर इस तरह की कोई परेशानी होगी तो उसके लिए निबटने के लिए तैयार हैं. लेकिन ना किसी को डरना चाहिए ना किसी को डराना चाहिए.



यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- योगी सरकार का हो जाएगा सफाया, BJP चला रही है झूठ का ट्रेनिंग सेंटर


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाई, इन सदस्यों को मिली जिम्मेदारी